लौरिया विधानसभा चुनाव 2025 (Lauriya Assembly Election 2025)
Lauriya Vidhan Sabha constituency बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के विनय बिहारी का जीत का सिलसिला जारी रहेगा या महागठबंधन विनय बिहारी की जीत पर ब्रेक लगायेगी. 2010, 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का तिरंगा लहराने वोले विनय बिहारी के लिए वर्ष 2025 का चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रखना एक बड़ी चुनौती है.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.ऐसे में राज्य का सियासी पारा अपने चरम पर है. लेकिन, राजनीतिक दलों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. 2020 के विधानसभा सीट पर RJD और BJP के बीच घमासान था. BJP की ओर से विधायक विनय बिहारी मैदान में थे तो RJD की ओर से शंभू तिवारी.2020 विधानसभा चुनाव में RJD के लिए जनता का भरोसा जीतना और विनय बिहारी के लिए अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती थी. 2025 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए अगर विनय बिहारी को अपना प्रत्याशी बनाती है तो उसके सामने भी अपनी कुर्सी बचाने की एक चुनौती होगी. विनय बिहारी ने वर्ष 2020 में शंभू तिवारी को हराकर विजयी हुए थे.
2015 के विधानसभा चुनाव में भी विनय बिहारी ने RJD के कौशल प्रताप सिंह को करीब 18 हजार से अधिक वोटों से हराया था. विनय को 40.5 प्रतिशत तो कौशल प्रताप सिंह को 28.1 प्रतिशत वोट मिले थे. इससे पहले 2010 विधानसभा चुनाव में भी विनय बिहारी इस सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने थे.कुल चुनावों की बात करें तो यहां कांग्रेस ने सात बार, JDU और जनता दल को 2-2 बार जीत हासिल हुई है.2015 विधानसभा चुनाव में BJP ने यहां से जीत का खाता खोला था. जो कि वर्ष 2020 में भी जारी रहा.
जातीय समीकरण
बिहार की लौरिया विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले में है. यहां मुस्लिम और यादव वोटरों की भूमिका सबसे अहम रहती है. हालांकि कोइरी और ब्राह्मण वोटर भी निर्णायक संख्या में हैं. लौरिया के वर्तमान विधायक विनय बिहारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक और गीतकार रहे हैं.भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकारों रविकिशन या मनोज तिवारी की सुपरहिट फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले विनय बिहारी, 2025 के विधानसभा चुनाव में कौन सा सियासी 'सुर' लगाते हैं, यह काबिल-ए-गौर होगा.