रामनगर विधानसभा चुनाव 2025 (Ramnagar Assembly Election 2025)
रामनगर विधानसभा सीट परंपरागत रूप से बीजेपी की सीट रही है. 1990 के बाद से हुए 8 विधानसभा चुनाव में सात बार बीजेपी के प्रत्याशी यहां से जीते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों के हर ऐलान से राज्य में सियासी समीकरण बन और बदल रहे हैं. राजनीतिक दलों अपनी सेना के साथ चुनावी जंग के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है.बिहार का रामनगर विधानसभा सीट का राजनीतिक और जातीय समीकरण दूसरे क्षेत्रों से अलग है. रामनगर विधानसभा पश्चिम चंपारण जिले मेंपड़ता है. यह सीट एससी उम्मीदवार के लिए रिजर्व है.
बीजेपी का दबदबा
ये सीट BJP की परंपरागत सीट मानी जाती है. 1990 से लेकर 2020 तक इस सीट पर हुए कुल आठ विधानसभा चुनावों में सात बार बीजेपी प्रत्याशी इस सीट पर विजयी हुए हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी भागीरथी देवी विजयी हुई. 2020 में रामनगर में कुल 39.57 प्रतिशत वोट पड़े थे और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी भागिरथी देवी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश राम को 15796 वोटों के मार्जिन से हराया था.
8 बार हुए चुनाव में सात बार बीजेपी जीती
इससे पहले 2015 और 2010 के विधान सभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट से भागीरथी देवी ही विजयी होती रही हैं. उनसे पहले बीजेपी के चंद्रमोहन राय यहां से 4 बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. 2000 विधानसभा चुनाव के बाद से इस सीट पर BJP का कब्जा है.
जातीय समीकरण
यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. साफ है कि यहां का राजनीतिक और जातीय समीकरण दूसरे क्षेत्रों से अलग है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से 11 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की भागीरथी देवी और कांग्रेस के राजेश राम के बीच ही हुआ था. जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में रामनगर विधानसभा सीट पर 9 उम्मीदवार मैदान में थे.