16.1 C
Ranchi

गया टाऊन विधानसभा चुनाव 2025 (Gaya Town Assembly Election 2025)

Gaya Town Vidhan Sabha Chunav 2025

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Prem Kumar Won BJP 90,878
Akhaury Onkar Nath Lost INC 64,455
Dhirendra Agarwal Lost Jan Suraaj Party 2,342
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PREM KUMAR Won BJP 66,932
AKHAURI ONKAR NATH Lost INC 55,034
ALKA SINGH Lost IND 1,153
RINKU KUMAR Lost LGJNPSCL 1,099
RANDHIR KUMAR KESHRI Lost RLSP 1,054
SHYAMLESH NARAYAN Lost LOKJANP 868
MANOJ KUMAR TRIPATHI Lost RJnJnP 855
CHAITANYA PALIT Lost IND 677
MD. PERWEZ MANSURI Lost RUC 677
RAMKUMAR YADAV Lost IND 529
SANJIT KUMAR Lost BLRP 441
BEAUTY SINHA Lost SHS 381
PRAMENDRA KUMAR Lost BHRTSBLP 317
NIKIL KUMAR Lost JAPL 303
ABUL FARAHA @ MD. ABUL FARAH Lost BHULKD 300
GAUTAM KUMAR BABALU Lost MOSP 247
DEEPAK ANAND Lost RSTJLKPS 222
SUNIL KUMAR Lost MZEKP 221
INDRA KUMAR Lost HSP 191
ANJANI KUMAR VAIDYASEN Lost BHRTLKCHTP 188
RAJ KISHOR SINGH Lost IND 176
ADITYA PRADHAN Lost PPID 167
DEEPAK KUMAR Lost RSPS 159
NARESH PRASAD Lost IND 137
MUKESH KUMAR SINHA Lost IND 127
ANUJ KUMAR SINHA Lost IND 119
AMIT KUMAR Lost IND 104
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PREM KUMAR Won BJP 66,891
PRIYA RANJAN Lost INC 44,102
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PREM KUMAR Won BJP 55,618
JALAL UDDIN ANSARI Lost CPI 27,201

गया टाउन विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार की प्रमुख विधानसभा सीटों में से एक, गया टाउन विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाजी मारी थी. अब 2025 का रण सामने है. इस लेख में हम आपको गया टाउन सीट से जुड़े सभी अहम पहलुओं- उम्मीदवारों की सूची, दलों का प्रचार, सीट का ऐतिहासिक प्रदर्शन, वोट प्रतिशत और प्रत्याशियों के बीच हुई टक्कर से रूबरू कराएंगे.

गया टाउन विधानसभा सीट का भूगोल और राजनीति

गया जिले में स्थित गया टाउन विधानसभा सीट राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों को मिलाकर बना यह क्षेत्र, विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है.

2020 का चुनावी परिणाम

2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 49.89% वोटिंग दर्ज की गई थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ को 11,898 वोटों के अंतर से हराकर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी. यह जीत भाजपा के लिए जहां बड़ी राहत लेकर आई थी, वहीं कांग्रेस के लिए यह एक कड़ी चुनौती साबित हुई थी.

पिछले चुनावों का विश्लेषण

2010 में भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार ने 55,618 वोट के साथ सीपीआई के जलालउद्दीन अंसारी को हराया. जीत का अंतर 28,417 वोटों का था. 2015 में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रेम कुमार ने 66,891 वोट के साथ कांग्रेस की प्रिया रंजन को हराया था. वोटों का अंतर 22,789 था.

कौन-कौन हैं इस बार मैदान में?

2025 के चुनाव में भी यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य दलों के संभावित उम्मीदवारों ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. जनता के मुद्दे- जैसे कि बुनियादी सुविधाएं, रोजगार, ट्रैफिक जाम की समस्या और शिक्षा प्रचार अभियानों के केंद्र में हैं.

जनता का मूड और चुनावी सरगर्मियां

चुनावी मौसम जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इलाके में चुनावी हलचल तेज हो गई है. बड़े नेता यहां सभाएं कर रहे हैं, और स्थानीय कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या प्रेम कुमार एक बार फिर सीट बचा पाएंगे या जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है? गया टाउन सीट के परिणाम न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे बिहार की सियासी फिजा पर असर डाल सकते हैं. इसलिए यहां की हर हलचल पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel