16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: गया के इस मोहल्ले में कोई शिक्षित नहीं, विधायक का नाम भी नहीं जानते लोग

Bihar Election 2025: यहां के अधिकतर लोग आदम जमाने की तरह कंद मूल खाकर जीवन बसर कर रहे हैं. कुछ एक का राशन कार्ड अगर बना भी है, तो उस पर राशन कभी कभार ही मिलता है.

Bihar Election 2025: गयाजी. बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चारों तरफ विकास की बातें हो रही हैं. एक मसले पर सभी जब तमाम दलों के नेता एकमत हैं कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में बदलाव हुआ है तो गया का बिरहोर टाला चुपचाप इन दावों को देख सुन रहा है. आज की तारीख में भी इस मोहल्ले में एक भी लोग शिक्षित नहीं हैं. अनुसूचित जनजाति बहुत इस मोहल्ले में चुनाव का मतलब पूछना ही बेमानी है. गया जिले के फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत का बिरहोर टोला आज भी इस उम्मीद में है कि कोई नेता उसके दरवाजे तक आयेगा. इस टोले में अब तक विधायक छोड़िये कोई नेता तक नहीं पहुंचा है.

न अनाज, न आवास और न ही शिक्षा

गया जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर जिले का एकमात्र जनजातियों टोला बिरहोर में विकास एक उम्मीद है जो मरती भी नहीं और पूरी हुई भी नहीं. आजादी के बाद की तमाम सरकारों ने कभी इस टोले की ओर शायद नजर उठा कर नहीं देखा, वर्ना हालात इतने बदतर तो नहीं होते. सरकारी उपेक्षा का आलम यह है कि यहां न तो लोगों को सरकारी खाना सही से मिल रहा है और न शिक्षा की कोई व्यवस्था है. अधिकतर लोग आदम जमाने की तरह कंद मूल खाकर जीवन बसर कर रहे हैं. कुछ एक का राशन कार्ड अगर बना भी है, तो उस पर राशन कभी कभार ही मिलता है.

विकास का इंतजार करता एक मोहल्ला

विकास और चुनाव पर जब यहां के लोगों की राय पूछी गयी तो वह ठीक से बोल भी नहीं पाते हैं. सभी जुबान से ज्यादा आंखों से जबाव दे रहे थे. अधिकतर लोगों को अपने विधायक का नाम नहीं पता है. कौन सा कार्ड उनके पास है, यह भी नहीं पता है. मोहल्ले के एक व्यक्ति का कहना है कि उनके टोले में कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता जाता है. चुनाव के समय कोई वोट देने जाता है, तो कोई नहीं जाता है. टोले में सरकारी स्तर पर आवास योजना पहुंची तो है, पर वर्षों से कोई मकान पूरा नहीं बन पाया है. इस टोले में जितने मतदाता हैं, उससे लगभग आधे लोगों का ही मतदाता फोटो पहचान पत्र बना है. विकास यहां तक पहुंचा है, लोग उसके आने की राह देखते हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel