ePaper

पटवाटोली में व्यवस्थाओं को किया जायेगा सुदृढ़ : नगर आयुक्त

22 Jan, 2026 6:20 pm
विज्ञापन
पटवाटोली में व्यवस्थाओं को किया जायेगा सुदृढ़ : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त व उद्योग महाप्रबंधक ने पावरलूम व हैंडलूम क्षेत्र का लिया जायजा

विज्ञापन

नगर आयुक्त व उद्योग महाप्रबंधक ने पावरलूम व हैंडलूम क्षेत्र का लिया जायजा बुनकरों की समस्याओं को सुना, पूरे क्षेत्र व उद्योग को और बेहतर बनाने को लेकर हुई चर्चा

फोटो- गया- 03- पटवाटोली का जायजा लेते नगर आयुक्त व अन्य.

वरीय संवाददाता, गया जी पटवा टोली भी गया जी की पहचान है. यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ करना नगर निगम की प्राथमिकता है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. निगम यहां पर हर तरह की जनसुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेगा. यह बातें नगर आयुक्त अभिषेक पलासिया ने पटवाटोली का निरीक्षण करते हुए गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि इस इलाके को बेहतर बनाया जायेगा. नगर आयुक्त व जिला उद्योग महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से मानपुर पटवा टोली स्थित पावरलूम व हैंडलूम क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बुनकरों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उद्योग को और बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने पटवा टोली क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. कई स्थानों पर नालों के ढक्कन टूटे पाये गये, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी टूटे ढक्कनों का शीघ्र निर्माण कर दुरुस्त कराया जाये. उन्होंने पूरे पटवाटोली क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर से करने का भी निर्देश स्वच्छता पदाधिकारी को दिया. इस क्षेत्र में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि लाइटों को तुरंत बनया जाये. औद्योगिक क्षेत्र में लाइट दुरुस्त रखना सुरक्षा के ख्याल से बहुत जरूरी है. नगर आयुक्त ने पार्क की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पार्क के चारों ओर स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट लगाने का निर्देश दिया.

ठेले व खोमचे वालों को वेंडिंग एरिया में करना होगा व्यापार

नगर आयुक्त ने शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज रोड व क्षेत्र का निरीक्षण किया. कहा कि ठेले पर व्यवसाय करने वाले सभी विक्रेताओं को निर्धारित वेंडिंग जोन में अपना व्यवसाय करना होगा. उन्होंने मिर्जा गालिब कॉलेज के ठीक सामने व नाजरथ स्कूल के समीप वेंडिंग जोन विकसित जल्द किया जायेगा. मिर्जा गालिब गोलंबर से डेल्हा पुल तथा क्रेन स्कूल रोड में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर नये पोल लगाने एवं स्ट्रीट लाइट के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को तय समयसीमा में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि शहर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JITENDRA MISHRA

लेखक के बारे में

By JITENDRA MISHRA

JITENDRA MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें