ePaper

सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करें : सीनियर कमांडेंट

22 Jan, 2026 5:51 pm
विज्ञापन
सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करें : सीनियर कमांडेंट

पद संभालने के बाद पहली बार सीनियर कमांडेंट ने गया जंक्शन का किया निरीक्षण

विज्ञापन

पद संभालने के बाद पहली बार सीनियर कमांडेंट ने गया जंक्शन का किया निरीक्षण

कहा-सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी

संवाददाता, गया जी. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) दिनेश सिंह तोमर ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान सीनियर कमांडेंट ने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधा, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों व जवानों से बातचीत कर उनकी तैनाती, ड्यूटी रोस्टर और सुरक्षा से जुड़े प्रबंधों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गया रेलवे स्टेशन न सिर्फ एक प्रमुख जंक्शन है, बल्कि धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर हमेशा ध्यान दें. इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को दी है. सीनियर कमांडेंट ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम को और अधिक सतर्क रहने को कहा गया है. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा देना है. इसके लिए स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ाने के साथ प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के भीतर नियमित जांच करें.

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरने और खुलने वाली सभी ट्रेनों में गश्ती को बढ़ा दिया जाये. ट्रेनों के कोच, इंजन और गार्ड ब्रेक वैन की जांच नियमित रूप से की जाये. ताकि, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि स्टेशन के संवेदनशील स्थानों की पहचान कर स्पेशल और चुनिंदा जवानों की तैनाती की जाये. फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर, पार्सल कार्यालय, पार्किंग एरिया और स्टेशन के बाहरी परिसर में विशेष निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद से समय-समय पर सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिये गये हैं.

अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

सीनियर कमांडेंट ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गया रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जायेगी. अलग-अलग शिफ्ट में जवानों की संख्या बढ़ायी गयी है, ताकि 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे. उन्होंने कहा कि आरपीएफ, जीआरपी और सीआइबी के बीच बेहतर समन्वय रहे. ताकि, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी इनपुट या सूचना को गंभीरता से लिया जाये और तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये. यात्रियों से भी अपील की गयी कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत आरपीएफ या रेलवे कर्मचारियों को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ROHIT KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By ROHIT KUMAR SINGH

ROHIT KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें