ePaper

मध्य विद्यालय जोगापुर में हंगामा

22 Jan, 2026 6:11 pm
विज्ञापन
मध्य विद्यालय जोगापुर में हंगामा

विद्यार्थियों ने हेडमास्टर पर लगाया मारपीट का आरोप

विज्ञापन

विद्यार्थियों ने हेडमास्टर पर लगाया मारपीट का आरोप विद्यार्थियों व अभिभावकों किया हंगामा, जाम की सड़क प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगापुर में गुरुवार को प्रधानाध्यापक पर छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने कुछ देर के लिए शेरघाटी-चेरकी रोड को जाम कर दिया. इससे आवागमन प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार, कक्षा सातवीं के छात्र अमन कुमार व रोहित कुमार ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिग्विजय कुमार ने बेवजह और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की है. छात्रों का कहना है कि उस समय कक्षा में महिला शिक्षिका पढ़ा रही थी और वे दोनों मित्र पढ़ाई से संबंधित विषय पर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षिका ने इसकी शिकायत हेडमास्टर से कर दी. इसके बाद प्रधानाध्यापक बिना कोई बात पूछे कक्षा में आये और मारपीट शुरू कर दी. छात्रों का आरोप है कि इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. आक्रोश बढ़ने पर लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया. प्रधानाध्यापक दिग्विजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जिस छात्र ने मारपीट का आरोप लगाया है, उसकी पूर्व में भी कई शिकायतें मिलती रही हैं. उन्होंने केवल डांट-फटकार लगाकर समझाया था, मारपीट नहीं की. मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर रूपा कुमारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मांगी गयी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ROHIT KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By ROHIT KUMAR SINGH

ROHIT KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें