ePaper

छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन प्लांट में भीषण धमाका, बिहार के 6 मजदूरों की मौत, बाप-बेटे भी जिंदा जले

22 Jan, 2026 7:53 pm
विज्ञापन
chhatisgarh iron plant blast

धमाके के बाद मौके पर भयावह मंजर

Bihar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में स्पंज आयरन प्लांट में हुए भीषण ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे में बिहार के गया जिले के 6 मजदूर जिंदा जल गए, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

विज्ञापन

Bihar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्पंज आयरन प्लांट में हुए भीषण धमाके में बिहार के 6 मजदूर जिंदा जल गए. हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव बुरी तरह झुलस चुके हैं. उनकी पहचान करना तक मुश्किल हो गया है. इस हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर रेफर किया गया है.

मृतक सभी बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटिबांध गांव के रहने वाले थे. हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. हर घर में मातम पसरा हुआ है.

बाप-बेटे की एक साथ दर्दनाक मौत

हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनमें बाप-बेटे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि वे महज 15 दिन पहले ही रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ गए थे. इसके आठ दिन बाद बेटा राजदेव भी वहीं काम करने पहुंचा था. किसी को अंदाजा नहीं था कि मजदूरी की तलाश उन्हें मौत के मुंह तक ले जाएगी.

ऐसे हुआ जानलेवा हादसा

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित रियल स्टील प्लांट में गुरुवार की सुबह करीब 9:40 बजे बड़ा हादसा हुआ. प्लांट की कोल भट्टी (कोल किल्न) के डस्ट सेटलिंग चैंबर से गर्म राख (ऐश) ले जा रही पाइपलाइन में अचानक लीकेज हो गया.

इसके बाद तेज धमाका हुआ और खौलते लोहे व गर्म राख का मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा. मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और वे आग की चपेट में आ गए. धमाके के बाद दूर-दूर तक धुएं का गुब्बार फैल गया.

मृतकों की सूची

  • श्रवण कुमार (22 वर्ष)
  • राजदेव कुमार (22 वर्ष)
  • जितेंद्र भुझ्या (37 वर्ष)
  • बदरी भुझ्या (42 वर्ष)
  • विनय भुइया (40 वर्ष)
  • सुंदर भुइया (40 वर्ष)

सभी मृतक गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के गोटिबांध गांव के रहने वाले हैं.

घायल मजदूरों की सूची

  • मोताज अंसारी (26 वर्ष)- कारपेंटर
  • सराफत अंसारी (32 वर्ष)- कारपेंटर
  • साबिर अंसारी (37)- कारपेंटर
  • कल्पू भुइया (51)- हेल्पर
  • रामू भुइया (34 वर्ष)- हेल्पर

हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया है. मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ जिला प्रशासन की टीम पहुंची. रियल इस्पात प्लांट को तत्काल सील कर दिया गया है और प्लांट प्रबंधन से गहन पूछताछ की जा रही है.

मुआवजे का ऐलान

कंपनी मैनेजमेंट की ओर से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

Also Read: 600 KG सोना दान करने वाली महारानी का शाही भोज: 1 लाख मेहमान, 5 लाख रसगुल्ले बने, चांदी के बर्तन में ब्राह्मण भोज

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें