बाराचट्टी विधानसभा चुनाव 2025 (Barachatti Assembly Election 2025)
Barachatti Vidhan Sabha Chunav 2025
बिहार की बाराचट्टी विधानसभा सीट से 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की समधन ज्योति देवी विधायक हैं. ज्योति देवी ने पूर्व सांसद भगवती देवी की बेटी समता देवी को पराजित किया था.
बिहार की बाराचट्टी विधानसभा सीट गया जिले में है. यह सीट SCउम्मीदवार के लिए रिजर्व है. फिलहाल यहां से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी मौजूदा विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ( RJD) की समता देवी को उन्होंने पराजित किया था. समता देवी ने 2015 के विधान सभा चुनाव में LJP की सुधा देवी को 19,126 वोटों से हराया था.समता देवी 2003 के उप-चुनाव में RJD के टिकट पर चुनाव जीतकर सबसे पहले विधायक चुनी गईं थीं.
ज्योति देवी के सामने सीट बचाने की चुनौती
गया जिले की सुरक्षित बाराचट्टी विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में हम (HAM) ने ज्योति देवी को उम्मीदवार बनाया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की समधन हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने यहां से वर्तमान विधायक समता देवी को एक बार फिर से टिकट दिया था. समता देवी जेडीयू (JDU) के सांसद विजय कुमार मांझी की बहन हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर में ज्योति देवी विजयी हुई. 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को एक बार फिर से अपनी पराजय का बदला लेने की जहां चुनौती है वहीं एनडीए के सामने अपनी सीट को बचाये रखने की चुनौती.
2015 से पहले 2010 विधानसभा चुनाव में JDU की ज्योति देवी, अक्टूबर 2005 में जीतन राम मांझी और फरवरी 2005 में RJD के विजय कुमार यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. कुल चुनाव में यहां 4-4 बार RJD और कांग्रेस, 2-2 बार JDU और जनता दल और 1-1 बार इंडियन पिपुल फ्रंट, जनता पार्टी, संयुक्त सोशल लिस्ट पार्टी, स्वतंत्र पार्टी और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को जीत मिल चुकी है.
जातीय समीकरण
गया की सबसे चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है बाराचट्टी. यह विधानसभा आज भी राज्य के अतिपिछड़े इलाकों में शुमार किया जाता है. 1990 विधानसभा चुनाव में यहां सबसे ज्यादा 65.52% वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 6 बार 50% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है.