10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: बाराचट्टी के चुनावी चौपाल में गरजे नेता, बरसी जनता, छाया रहा शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई का मुद्दा

Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में था. सुलेबट्टा मैदान में चौपाल लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सिंचाई का मुद्दा छाया रहा. इसमें लोगों ने सड़कों की स्थिति, पुल-पुलिया के निर्माण और योजनाओं में घूसखोरी पर भी अपनी बातें रखीं. मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करने का भरपूर प्रयास किया.

Election Express: बाराचट्टी. बुधवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल का आयोजन बाराचट्टी विधानसभा के सुलेबट्टा मैदान में किया गया. प्रभात खबर के इस चुनावी चौपाल में जहां नेता खूब गरजे, वहीं जनता भी अलग-अलग मुद्दों पर खूब बरसी. जनता ने बदहाल सड़कें, पुल-पुलियों के निर्माण, उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की आवश्यकता, बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सिंचाई के साधनों की जरूरत पर खुलकर अपनी बातें रखीं. लोगों ने सिंचाई के साधनों में बढ़ोतरी करने, सड़कों की स्थिति को सुधारने और पुल-पुलिया के निर्माण पर जोर दिया.

योजनाओं में घूसखोरी की बात

चौपाल कार्यक्रम में जनता ने योजनाओं में घूसखोरी की बात रखी. यह भी कहा कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली माफ करने की बात कही है, लेकिन किसानों को पहले की तुलना ज्यादा बिजली बिल आ रहा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. हालांकि, मंच पर मौजूद सत्ता पक्ष के नेताओं ने जनता के सवालों का जवाब दिया और उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया.

Barachtti3
Election express: बाराचट्टी के चुनावी चौपाल में गरजे नेता, बरसी जनता, छाया रहा शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई का मुद्दा 3

ये नेता रहे मौजूद

चौपाल कार्यक्रम में बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी के प्रतिनिधि के रूप में रामविलास शर्मा, राजद के जिला सचिव विनोद मांझी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, राजद नेता हरेंद्र सिंह भोक्ता और जनसुराज के संभावित उम्मीदवार ऋतुराज के साथ ही लोजपा (आर) के सुबोध कुमार की जगह पर शैलेश कुमार जनता के सवालों का जवाब दिये. सवाल-जवाब के बीच मौजूद लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं, स्कूलों की स्थिति व अन्य संसाधनों में कमी का हवाला देकर इसमें और बेहतर करने की उम्मीदें जतायीं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel