मोहिउद्दीननगर विधानसभा चुनाव 2025 (Mohiuddin Nagar Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजेश कुमार सिंह को कुल 70385 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे एज्या यादव को 55271 मत मिले. मोहिउद्दीननगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने राजेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के डॉ एज्या यादव मैदान में थे. इस सीट पर यादव वोटरों की संख्या 30 फीसदी से अधिक मानी जाती है. जबकि, 15 फीसदी के आसपास मुस्लिम वोटर भी अपना प्रभाव रखते हैं.
राजद के गढ़ में भाजपा की सेंध(Mohiuddin Nagar Assembly)
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजेडी के उम्मीदवार डॉ एज्या यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को मात दी थी. राजेडी को 47137 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को 23706 वोट मिले थे. हार का अंतर 23431 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राणा गंगेश्वर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के अजय कुमार बुलगानिन को हराया था. जहां राणा गंगेश्वर सिंह को 51756 मत मिले थे, वहीं अजय कुमार बुलगानिन ने 37405 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 14351 वोटों का था.
राजद का रहा है बोलबाला(Mohiuddin Nagar Vidhan Sabha)
समस्तीपुर जिले की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर RJD का बोलबला रहा है. फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2014 के उप-चुनाव में यहां से अजय कुमार जीते थे. वो पहली बार LJP और बाद में दो बार RJD के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. 2010 में यहां से BJP के राणा गंगेश्वर सिंह ने बाजी मारी थी. 2014 के उपचुनाव समेत इस सीट पर अब तक 17 बार वोटिंग हो चुकी है. इनमें 5 बार कांग्रेस, 4 बार RJD, दो बार जनता दल, एक-एक बार BJP, LJP, जनता पार्टी, कांग्रेस (यू), संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और निर्दलीय ने जीत हासिल की है. कांग्रेस यहां आखिरी बार 1985 में जीती थी. जबकि, BJP सिर्फ 2010 का चुनाव ही जीत सकी है.