16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावमोहीउद्दीन नगर

मोहिउद्दीननगर विधानसभा चुनाव 2025 (Mohiuddin Nagar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ejya Yadav Won RJD 88,136
Rajesh Kumar Singh Lost BJP 77,164
Rajkapoor Singh Lost Jan Suraaj Party 4,339
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJESH KUMAR SINGH Won BJP 70,385
EJYA YADAV Lost RJD 55,271
AJAY KUMAR BULGANIN Lost JAPL 5,752
ARUN KUMAR SINGH Lost IND 3,255
NAGENDRA SINGH Lost IND 2,938
DINAKAR PRASAD YADAV Lost IND 2,567
MAHENDRA RAY Lost IND 1,652
VISHWA NATH SAH Lost IND 1,100
VIRENDRA KUMAR AJAY Lost BMUP 956
SUDHIR KUMAR RAY Lost IND 611
SUBODH KUMAR SINGH Lost BHRTSBLP 578
RANDHIR BHAI Lost RSTJLKPS 489
RAM MOHAN RAY Lost RJnJnP 418
BHUSHAN PRASAD RAY Lost JDR 330
RAM NIVAS RAY Lost SJDD 318
ARUN KUMAR RAY Lost RJSPS 307
USHA KIRAN Lost JP 274
RAJGIR KUMAR ROY Lost BGMP 238
GYANESHWAR SINGH Lost YKP 170
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
EJYA YADAV Won RJD 47,137
RAJESH KUMAR SINGH Lost IND 23,706
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RANA GANGESHWAR SINGH Won BJP 51,756
AJAY KUMAR BULGANIN Lost RJD 37,405

मोहीउद्दीन नगर विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजेश कुमार सिंह को कुल 70385 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे एज्या यादव को 55271 मत मिले. मोहिउद्दीननगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने राजेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के डॉ एज्या यादव मैदान में थे. इस सीट पर यादव वोटरों की संख्या 30 फीसदी से अधिक मानी जाती है. जबकि, 15 फीसदी के आसपास मुस्लिम वोटर भी अपना प्रभाव रखते हैं.

राजद के गढ़ में भाजपा की सेंध(Mohiuddin Nagar Assembly)

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजेडी के उम्मीदवार डॉ एज्या यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को मात दी थी. राजेडी को 47137 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को 23706 वोट मिले थे. हार का अंतर 23431 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राणा गंगेश्वर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के अजय कुमार बुलगानिन को हराया था. जहां राणा गंगेश्वर सिंह को 51756 मत मिले थे, वहीं अजय कुमार बुलगानिन ने 37405 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 14351 वोटों का था.

राजद का रहा है बोलबाला(Mohiuddin Nagar Vidhan Sabha)

समस्तीपुर जिले की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर RJD का बोलबला रहा है. फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2014 के उप-चुनाव में यहां से अजय कुमार जीते थे. वो पहली बार LJP और बाद में दो बार RJD के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. 2010 में यहां से BJP के राणा गंगेश्वर सिंह ने बाजी मारी थी. 2014 के उपचुनाव समेत इस सीट पर अब तक 17 बार वोटिंग हो चुकी है. इनमें 5 बार कांग्रेस, 4 बार RJD, दो बार जनता दल, एक-एक बार BJP, LJP, जनता पार्टी, कांग्रेस (यू), संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और निर्दलीय ने जीत हासिल की है. कांग्रेस यहां आखिरी बार 1985 में जीती थी. जबकि, BJP सिर्फ 2010 का चुनाव ही जीत सकी है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel