कसबा विधानसभा चुनाव 2025 (Kasba Assembly Election 2025)
कसबा विधानसभा पूर्णिया जिले में आता है और पूर्णिया लोकसभा का ही हिस्सा है. अबतक के हुए चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को यहां जीत मिली है. समाजवादी पार्टी और जनता दल के उम्मीदवार भी एक-एक बार जीते. पिछले तीन विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है. मो. अफाक आलम कसबा के विधायक हैं.
कसबा विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगायी (Kasba Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में कसबा से कांग्रेस के अफाक आलम महागठबंधन के प्रत्याशी बने. एनडीए में यह सीट जीतनराम मांझी की पार्टी हम को मिली और राजेंद्र यादव उम्मीदवार बने थे. वहीं चिराग पासवान ने भी लोजपा से यहां प्रत्याशी उतारे थे. सीधी टक्कर कांग्रेस और लोजपा में ही रही थी. कांग्रेस को 77410 वोट तो लोजपा के प्रदीप कुमार दास को 60132 वोट मिले थे. हम पार्टी के प्रत्याशी को 23716 वोट मिले थे. त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस जीती थी.
कसबा विधानसभा चुनाव मे प्रदीप कुमार दास ने भाजपा का गाड़ा था झंडा
2010 और 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट पर मो. अफाक आलम ही चुनाव जीते. वहीं 2005 में प्रदीप कुमार दास ने भाजपा का झंडा गाड़ा था और विधायक बने थे. प्रदीप कुमार दास ने भाजपा को 1995 और 2000 में भी यहां जीत दिलायी थी.
कसबा विधानसभा चुनाव मे मांझी ने प्रत्याशी तक की कर दी है घोषणा
कसबा का चुनाव इसबार एनडीए को लेकर और रोचक है. यहां लोजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन इसबार जीतनराम मांझी ने भी खुलकर कसबा पर दावा ठोक दिया और प्रत्याशी तक की घोषणा सीट शेयरिंग के पहले ही कर दी है. यह सीट किसके खाते में रहती है यह देखना रोचक होगा.
कसबा विधानसभा चुनाव मे परिणाम फिर चौंका सकता है
कसबा सीट पर कुशवाहा, यादव, मुस्लिम, सवर्ण और दलित-आदिवासी वोटरों की भूमिका अहम रहती है. कसबा के चुनाव परिणाम हर बार चौंकाने वाले ही रहे हैं.