16.1 C
Ranchi

बायसी विधानसभा चुनाव 2025 (Baisi Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
GHULAM SARWAR Won AIMIM 68,433
Vinod Yadav Lost BJP 53,571
Abdus Subahan Lost RJD 38,033
Mohammad Shahnawaz Alam Lost Jan Suraaj Party 1,769
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SYED RUKNUDDIN AHMAD Won AIMIM 68,416
VINOD KUMAR Lost BJP 52,043
ABDUS SUBHAN Lost RJD 38,254
GHULAM SARWAR Lost IND 5,075
MD RASHID RAZA Lost IND 2,626
ISRAIL AZAD Lost JAPL 2,404
HASIB Lost JDR 1,595
MOHAMMED SHAHNAWAZ ALAM Lost AIMEIEM 1,592
MD FIROZ ALAM Lost NCP 1,121
NAVAL KISHOR BISHWAS Lost IND 1,117
SARVESH KUMAR Lost IND 971
MOHAMMED NAUSHAD ALAM Lost AIMF 531
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
ABDUS SUBHAN Won RJD 67,022
BINOD KUMAR Lost IND 28,282
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SANTOSH KUMAR Won BJP 39,939
NASAR AHAMAD Lost INC 30,689

बैसी विधानसभा चुनाव परिणाम

बायसी पूर्णिया जिले का हिस्सा है लेकिन किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जिन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन दोनों को चौंकाया था उनमें एक सीट बायसी भी थी. जहां से AIMIM के उम्मीदवार सैयद रुकनुद्दीन अहमद जीते थे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी से बगावत करके राजद का दामन थामा था. भाजपा प्रत्याशी को उन्होंने सीधी टक्कर में मात दी थी. पिछले चुनाव में यहां 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हई थी. एक दर्जन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

बायसी विधानसभा चुनाव मे ओवैसी के प्रत्याशी ने सबको चौंकाया (Baisi Assembly Election)

बायसी सीट पर कांग्रेस, भाजपा, राजद समेत निर्दलीय उम्मीदवार को भी अलग-अलग चुनाव में जीत मिली. AIMIM ने 2020 में सैयद रुकनुद्दीन अहमद को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को सीधी टक्कर में उन्होंने 16373 वोटों से हराया था. AIMIM प्रत्याशी को इस चुनाव में 68416 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के खाते में 52043 वोट पड़े थे. वहीं राजद प्रत्याशी को यहां 38254 वोट लेकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. AIMIM के टिकट से जीतकर बाद में सैयद रुकनुद्दीन अहमद राजद में शामिल हो गए. सैयद रुकनुद्दीन अहमद 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार बनकर जीते थे.

बायसी विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने भी जीत का चखा है स्वाद 

2010 में इस सीट पर भाजपा के संतोष कुशवाहा उम्मीदवार बने थे और जीत हासिल की थी. 2014 में संतोष कुशवाहा पूर्णिया से सांसद बने. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो राजद के टिकट पर अब्दुश सुबहान जीते. 2015 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली. करीब तीन लाख वोटर यहां हैं.

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है बायसी, इसबार रोचक होगा चुनाव

बायसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन हिंदु वोटर भी यहां निर्णायक सिद्ध होते हैं. इसबार भी ओवैसी की पार्टी यहां अपनी ताकत आजमाने उतर सकती है. जबकि एनडीए और महागठबंधन की भी नजर इस सीट पर रहेगी. चार बार राजद और चार बार कांग्रेस के उम्मीदवार यहां जीते हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel