बायसी विधानसभा चुनाव 2025 (Baisi Assembly Election 2025)
बायसी पूर्णिया जिले का हिस्सा है लेकिन किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जिन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन दोनों को चौंकाया था उनमें एक सीट बायसी भी थी. जहां से AIMIM के उम्मीदवार सैयद रुकनुद्दीन अहमद जीते थे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी से बगावत करके राजद का दामन थामा था. भाजपा प्रत्याशी को उन्होंने सीधी टक्कर में मात दी थी. पिछले चुनाव में यहां 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हई थी. एक दर्जन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.
बायसी विधानसभा चुनाव मे ओवैसी के प्रत्याशी ने सबको चौंकाया (Baisi Assembly Election)
बायसी सीट पर कांग्रेस, भाजपा, राजद समेत निर्दलीय उम्मीदवार को भी अलग-अलग चुनाव में जीत मिली. AIMIM ने 2020 में सैयद रुकनुद्दीन अहमद को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को सीधी टक्कर में उन्होंने 16373 वोटों से हराया था. AIMIM प्रत्याशी को इस चुनाव में 68416 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के खाते में 52043 वोट पड़े थे. वहीं राजद प्रत्याशी को यहां 38254 वोट लेकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. AIMIM के टिकट से जीतकर बाद में सैयद रुकनुद्दीन अहमद राजद में शामिल हो गए. सैयद रुकनुद्दीन अहमद 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार बनकर जीते थे.
बायसी विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने भी जीत का चखा है स्वाद
2010 में इस सीट पर भाजपा के संतोष कुशवाहा उम्मीदवार बने थे और जीत हासिल की थी. 2014 में संतोष कुशवाहा पूर्णिया से सांसद बने. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ तो राजद के टिकट पर अब्दुश सुबहान जीते. 2015 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली. करीब तीन लाख वोटर यहां हैं.
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है बायसी, इसबार रोचक होगा चुनाव
बायसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. लेकिन हिंदु वोटर भी यहां निर्णायक सिद्ध होते हैं. इसबार भी ओवैसी की पार्टी यहां अपनी ताकत आजमाने उतर सकती है. जबकि एनडीए और महागठबंधन की भी नजर इस सीट पर रहेगी. चार बार राजद और चार बार कांग्रेस के उम्मीदवार यहां जीते हैं.