16.1 C
Ranchi

फतुहा विधानसभा चुनाव 2025 (Fatuha Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Dr Ramanand Yadav Won RJD 90,558
Rupa Kumari Lost LJP(R) 82,566
Raju Kumar Lost Jan Suraaj Party 8,598
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Dr. Ramanand Yadav Won RJD 85,769
SATYENDRA KUMAR SINGH Lost BJP 66,399
Rakesh Sharma Lost IND 2,819
Shakti Paswan Lost IND 2,374
DHIRENDRA KUMAR Lost IND 1,572
SUDHIR KUMAR YADAV Lost IND 1,420
SUNIL KUMAR Lost BSP 1,417
SANJEET KUMAR Lost IND 1,310
Sachchidanand Singh Lost JANADIP 1,077
Gajendra Kumar Father- Ganesh Ray Lost IND 618
Ajeet Kumar Singh Lost TPLRSP 610
Shyam Karan Mistry Lost SWAP 547
Ajit Kumar Lost IND 411
RAJKISHORE PRASAD Lost BMUP 326
VINAY SINGH Lost SANKISVP 275
DEENANATH PASWAN Lost PPID 253
Vinay Kumar Lost BYPP 232
Gajendra Kumar Father- Suryakant Prasad Sinha Lost SaBP 212
DHARMENDRA SINGH Lost BMF 197
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. RAMA NAND YADAV Won RJD 77,210
SATYENDRA KUMAR SINGH Lost LJP 46,808
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. RAMANAND YADAV Won RJD 50,218
AJAY KUMAR SINGH Lost JD(U) 40,562

फतुहा विधानसभा चुनाव परिणाम

फतुआ विधानसभा सीट पर सबसे ज्या कुर्मी जाति के वोटर हैं. दूसरे नंबर पर यादव मतदाता हैं. लेकिन यादव वोटर की गोलबंदी के कारण यहां से आरजेडी लगातार जीतती आ रही है. पटना जिले की फतुहा विधानसभा सीट पर RJD का बोलबाला रहा है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में रामानंद यादव ने बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह को पराजित कर इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. विधायक डॉ. रामानंद यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में LJP के सत्येंद्र कुमार सिंह को 30,402 वोटों से हराकर दूसरी बार जीते थे. इससे पहले रामानंद यादव 2010 में यहां से पहली बार विधायक चुने गए थे. 2009 में यहां हुए उप-चुनाव में JDU के अरुण मांझी ने बाजी मारी थी. फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में जदयू के सरयू पासवान जीते थे. 2003 के उपचुनाव में यहां से RJD के ओमप्रकाश पासवान को जीत हासिल हुई थी.

यादवों की गोलबंदी से रामानंद की लगी हैट्रिक(Fatuha Vidhan Sabha)

इस सीट पर तीन उपचुनाव समेत अबतक 21 चुनाव हुए हैं. इनमें पांच बार RJD, तीन-तीन बार JDU और कांग्रेस, दो-दो बार जनता दल, जनसंघ और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और एक-एक बार लोकदल, जनता पार्टी (सेक्युलर), जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस आखिरी बार यहां से 1969 के चुनाव में जीती थी. जबकि, BJP आज तक यहां से नहीं जीत सकी है.

जातीय समीकरण(Fatuha Assembly Election)

इंडस्ट्रियल इलाका होने के बावजूद फतुहा की सीट पर जातिगत फैक्टर भी बड़ा रोल निभाता है. यहां पर कुर्मी जाति के वोटरों की संख्या अधिक है. यादव मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं. जिसका फायदा राजद को मिलता रहा है. इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा मतदान 66.26 प्रतिशत साल 1990 में हुआ था. यहां पुरुषों ने 71.0 और 61.57 प्रतिशत मतदान महिलाओं ने किया था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel