16.1 C
Ranchi

हाजीपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Hajipur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Awadhesh Singh Won BJP 113,221
Deo Kumar Chaurasia Lost RJD 94,712
Pratibha Sinha Lost Jan Suraaj Party 4,701
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Awadhesh Singh Won BJP 85,552
Deo Kumar Chaurasia Lost RJD 82,562
Ajit Kumar Lost IND 5,242
Dheeraj Kumar Roy Lost IND 3,180
Kamal Pd Singh Lost RLSP 3,089
Kishor Kumar Lost IND 2,487
Nishant Gandhi Lost IND 1,627
Krishna Bhagwan Lost IND 1,519
Azim Ansari Lost BMF 874
Sadu Bhagat Lost RJBP 864
Yashwant Singh Lost AIFB 704
Sunil Ray Lost JP 634
Shiv Ranjan Kumar Lost RJnJnP 536
Santosh Kumar Shukla Lost IND 371
Vidya Bhushan Lost SPAKP 303
Ramanand Singh Lost SSD 263
Indradeo Roy Lost SUCI 262
Manish Kumar Singh Lost BNDl 219
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AWADHESH SINGH Won BJP 86,773
JAGANNATH PRASAD RAI Lost INC 74,578
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
NITYANAND ROY Won BJP 55,315
RAJENDRA RAI Lost LJP 38,706

हाजीपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

हाजीपुर (वैशाली): बिहार की सियासत में हाजीपुर विधानसभा सीट एक अहम भूमिका निभाती है. वैशाली जिले की यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पिछले दो दशकों से जीत का जरिया रही है. जातीय समीकरण, पार्टी के मजबूत संगठन और उम्मीदवारों की लोकप्रियता ने इस सीट को भाजपा का गढ़ बना दिया है.

2020 हाजीपुर विधानसभा का मुकाबला: कांटे की टक्कर में फिर बाजी मारी भाजपा ने

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अवधेश सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के देव कुमार चौरसिया को करीबी मुकाबले में 2,990 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. अवधेश सिंह को 85,552 वोट मिले जबकि राजद प्रत्याशी को 82,562 वोट मिले. इस सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 57.29% रहा.

2015 हाजीपुर विधानसभा चुनाव: मोदी लहर के बीच आरामदायक जीत(Hajipur Assembly Election)

2015 के चुनाव में भी अवधेश सिंह ने जीत का परचम लहराया था. इस बार कांग्रेस के जगन्नाथ प्रसाद को 12,195 वोटों के बड़े अंतर से हराया गया. यह जीत भाजपा के लिए उस वक्त अहम थी जब राज्य में महागठबंधन की लहर चल रही थी.

2010 हाजीपुर विधानसभा चुनाव : नित्यानंद राय का दबदबा(Hajipur Vidhan Sabha)

2010 में भाजपा नेता और मौजूदा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा के राजेंद्र को 16,609 वोटों से हराकर इस सीट पर भाजपा की स्थिति और मजबूत कर दी थी. इस चुनाव में भाजपा को 58.94% वोट मिले थे.

2005 और 2000: लगातार जीत की नींव(Hajipur Assembly)

2005 के फरवरी और अक्टूबर में हुए चुनावों में नित्यानंद राय ने लगातार जीत दर्ज की. उन्होंने राजद के प्रत्याशी को करीब 15,000 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं 2000 के चुनाव में भी राय की जीत ने भाजपा को हाजीपुर में मजबूत कर दिया.

क्या कहता जातीय समीकरण है?

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव (करीब 19%) और राजपूत (लगभग 15%) मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इसके अलावा मुस्लिम मतदाता भी लगभग 8% हैं, जो समीकरणों को प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि पार्टियां यहां उम्मीदवार चयन में खास रणनीति अपनाती हैं.

क्या 2025 में बदल सकता है समीकरण?

भाजपा की लगातार जीत ने इस सीट को उसके गढ़ में बदल दिया है, लेकिन विपक्ष खासकर राजद और कांग्रेस गठबंधन इस सीट पर फोकस बढ़ा रहा है. अगर विपक्ष एकजुट हुआ और जातीय संतुलन साध पाया, तो मुकाबला रोचक हो सकता है.

अब तक के विजेता:

वर्ष विजेता पार्टी मुख्य विरोधी जीत का अंतर 2020 अवधेश सिंह BJP RJD 2,990 2015 अवधेश सिंह BJP Congress 12,195 2010 नित्यानंद राय BJP LJP 16,609 2005 नित्यानंद राय BJP RJD 15,000+ 2000 नित्यानंद राय BJP RJD 15,000+

नजर बनाए रखिए!

हाजीपुर सीट पर अगला चुनाव रोचक होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन क्या भाजपा एक बार फिर अपने गढ़ को बचा पाएगी या विपक्ष यहां कोई बड़ा उलटफेर करेगा? राजनीति की बाज़ी कब पलट जाए, कहना मुश्किल है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel