Hajipur Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार के दिन हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के सुभाष चौक स्थित संस्कृत कालेज में चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह और दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो मंच पर ही सभी नेता एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. करीब एक घंटे तक चले इस चौपाल कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े कई सवाल अपने जनप्रतिनिधियों के सामने रखे और जवाब मांगे.
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- अतिक्रमण के कारण शहर के चौक-चौराहे हमेशा जाम की चपेट में रहते हैं. जाम से मुक्ति के लिए विशेष व्यवस्था की जरूरत है.
- जलजमाव से शहर के लोग परेशान हैं. कारगर ड्रेनेज सिस्टम की योजना कई वर्षों से लंबित है.
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया. पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों से परेशानी हो रही है.
- पर्यटन की असीम संभावनाओं के बावजूद योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी हैं. नेपाली छावनी मंदिर व रामचौड़ा मंदिर के विकास का अब भी इंतजार है.
- सदर अस्पताल में इलाज की कारगर व्यवस्था नहीं है. मरीज की स्थिति थोड़ी भी गंभीर हो, तो पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है.
हाजीपुर विधानसभा के चौपाल में कौन-कौन आए?
- इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह
- राजद की ओर से हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया
- जदयू की ओर से वैशाली के जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल
- कांग्रेस की ओर से कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश रंजन
- लोजपा (रामविलास) की तरफ से अवधेश कुमार
चौपाल में आए लोगों ने सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा का उठाया मुद्दा
चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों की समस्याओं को उठाया, जिनका जवाब प्रतिनिधियों ने दिया. लोगों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जाम आदि के मुद्दे उठाए तो प्रतिनिधियों ने भी अपने इलाके में किए गए कार्यों को गिनाया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों एवं शहर में किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास हुआ.
”बहुत जल्द शहर की सड़कें बन जायेंगी”, विधायक ने दिया आश्वासन
हाजीपुर के पूर्व प्रत्याशी देवकुमार चौरसिया ने कहा कि कई वर्ष से शहर की सड़कों के खस्ता हाल हैं. बारिश के दिनों में जलजमाव की भारी समस्या हो जाती है. शहर के राजेंद्र चौक से लेकर अस्पताल रोड, रामजीवन चौक, युसुफपुर आदि इलाकों में टूटी सड़कों एवं जल जमाव हो जाता है. जिसके बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना को पूरा करने को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हाल के दिनोें में शहर की कई सड़कें बनी हैं और कई का शिलान्यास किया गया है. बहुत जल्द शहर की सड़कें बन जायेंगी.
कार्यक्रम में SIR का भी उठा मुद्दा
चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने एसआईआर के साथ महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी प्रतिनिधियों से सवाल पूछा. कार्यक्रम के दौरान एनडीए और महागठबंधन के कार्यकर्ता भी एक दूसरे के विकास कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास करते रहे.
Also Read: कांग्रेस की MLA पर करारा प्रहार, राजापाकर में प्रभात खबर के मंच पर घमासान

