16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajapakar Assembly Election Express : कांग्रेस की MLA पर करारा प्रहार, राजापाकर में प्रभात खबर के मंच पर घमासान

Election Express: राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर के चौपाल कार्यक्रम में लोगों ने स्वास्थ्य, परिवहन, जलजमाव, भवन निर्माण और सड़क जैसी समस्याओं पर सवाल उठाए. प्रतिनिधियों ने जवाब देते हुए आईटीआई, एएनएम-जीएनएम कॉलेज की पढ़ाई और प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की पहल की जानकारी दी. क्षेत्र की बड़ी चुनौतियां स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, सीएनजी बस सेवा और घाघरा नदी की उड़ाही हैं.

राजपाकर विधानसभा के प्रभात खबर के चौपाल कार्यक्रम में मौजूदा विधायक और दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर तनातनी हुई. एक समय तो ऐसा आया जब लगा जब मंच पर सभी नेता एक दूसरे से‌ भिड़ गए. करीब 1 घंटे चले कार्यक्रम में कई बार बोलते-बोलते नेताजी अपनी जगह पर तनतना के खड़े हो जा रहे थे. पहले इसका पूरा वीडियो देखिए-

इलेक्‍शन एक्सप्रेस के चौपाल कार्यक्रम में लोगों के बातों से निकले 5 मुद्दे, घाघरा नदी पर लोग नेताजी से भिड़ गए थे

1. विधानसभा क्षेत्र के राजापाकर में स्थित घाघरा नदी की सफाई वर्षों से नहीं होने के कारण लोग जमीन को अवैध कब्जा कर रहे हैं.

2.राजापाकर बाजार में नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की भारी समस्या, लोगों को आने जाने में होती है भारी समस्या.

3. राजापाकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए महुआ को जोड़ने के लिए PWD के तहत सड़क निर्माण एवं चौड़ी करण की मांग.

4.राजापाकर प्रखंड कार्यालय का नहीं बन पाया अपना भवन, अपना भवन बनने से लोगों को होगी सहूलियत.

5. राजापाकर प्रखंड मुख्यालय से सरकारी सीएनजी बस सेवा हाजीपुर पटना तक के लिए व्यवस्था करने की मांग.

6. स्वास्थ्य सुविधाओं का अब भी अभाव है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को पटना या हाजीपुर के निजी अस्पतालों के भरोसे रहना होता है.

राजापाकर के प्रभात खबर चौपाल मंच पर कौन-कौन आया था, विधायक मैडम भी थीं

  • राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास
  • जदयू से पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र राम
  • राजद की ओर से सहदेई प्रखंड के राजद अध्यक्ष राबिन कुमार राय
  • लोजपा रामविलास की ओर से जिला पार्षद और पार्टी के प्रधान महासचिव मुकेश पासवान
  • जन सुराज की ओर से जय प्रकाश चौधरी उर्फ बबलू चौधरी

30 बेड का अस्पताल, डाक्टर सिर्फ 5, राजापाकर के लोग हाजीपुर जाने को मजबूर

चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विकास कार्यों को लेकर प्रतिनिधियों से सवाल पूछा और आने वाले चुनाव में विधानसभा सभा क्षेत्र में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों का खाका मांगा. लोगों ने सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सवाल पूछा कि राजापाकर और देसरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील तो कर दिया गया, लेकिन अब तक स्वास्थ्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. 30 बेड के इस अस्पताल को मात्र पांच डाक्टर के भरोसे रखा गया है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को पटना या हाजीपुर के अस्पतालों पर निर्भर होना होता है.

राजापाकर के ऑटो चालकों का मुद्दा गरमा गया, मोबाइल पर गाना देखते हुए चलाते हैं

बेहतर परिवहन व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने प्रतिनिधियों से सवाल पूछा. लोगों की मांग थी कि राजापाकर से सीधे हाजीपुर और पटना के लिए सीएनजी बस की सुविधा मिले. लोगों ने कहा कि यहां से ऑटो या निजी बस की यात्रा कर हाजीपुर जाने आने में समय के साथ आर्थिक दोहन का भी सामना करना पड़ता है. ऑटो की सवारी में ज्यादा डर लगता है, क्योंकि लापरवाह चालकों के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ता है. लोगों का कहना है कि कई बार मोबाइल पर बात करते हुए तो कई बार वीडियो और गाना देखते हुए ऑटो चलाते हैं.

भवन निर्माण को लेकर क्या बोले जदयू प्रतिनिधि? 

वही जब जदयू के प्रतिनिधि महेन्द्र राम से देसरी और राजापाकर प्रखंड का अपना भवन नहीं होने के बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने बताया कि दोनों प्रखंड कार्यालय के भवनों के संबंध में मुख्यमंत्री के यहां मांग की गई थी, जहां से बताया गया है कि दोनों प्रखंड कार्यालय के भवन के लिए भूखंड के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चौपाल के दौरान लोगों ने जिस तरह से प्रतिनिधियों से सवाल पूछा और उसका जवाब भी प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया, जिससे लोगों ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम के सबसे आखिर में लोगों ने मतदान की भी शपथ ली.

Also read: साइलेंट पार्टनर से स्ट्रॉन्ग प्लेयर तक: महागठबंधन और बिहार की राजनीति में कितना असर डालेगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ? 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel