बथनाहा विधानसभा चुनाव 2025 (Bathnaha Assembly Election 2025)
बथनाहा विधानसभा सीट पर बीजेपी को पिछले तीन चुनाव से आसानी से जीत मिली. उम्मीदवार कोई भी हो जनता वोट बीजेपी को ही करती है. इस बार बीजेपी, जदयू, एलजेपी साथ में है तो कहा जा सकता है कि विपक्ष के लिए लड़ाई आसान नहीं रहेगी.
बिहार : सीतामढ़ी जिले की बथनाहा विधानसभा एक रिजर्व सीट है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में इस सीट पर भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है, लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरणों और सामाजिक मुद्दों को देखते हुए आगामी चुनावों में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
बथनाहा विधानसभा सीट है बीजेपी का गढ़, क्या इस बार बदलेगा सियासी समीकरण?
2020 विधानसभा चुनाव: बथनाहा विधानसभा से बीजेपी के अनिल कुमार की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी संजय राम जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे उन्हें 46,818 वोटों से हराया. 2020 के चुनाव में भाजपा के अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को भारी मतों से हराया. यह जीत न सिर्फ भाजपा के लिए मनोबल बढ़ाने वाली थी, बल्कि बथनाहा को 'सुरक्षित सीट' में तब्दील करने का संकेत भी दिया.
2015 बथनाहा विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में सीतामढ़ी जिले की बथनाहा (आरक्षित) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र राम को 20,166 वोटों के बड़े अंतर से हराकर एक बार फिर से पार्टी का दबदबा कायम रखा. भाजपा प्रत्याशी को इस चुनाव में 74,763 और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राम को 54,597 वोट मिला.
बिहार विधानसभा चुनाव 2010:
बथनाहा (आरक्षित) सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनकर राम ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की प्रत्याशी ललिता देवी को हराया. इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को 49,181 (44%) मिले. वहीं, एलजेपी की कैंडिडेट ललिता देवी को 35,889 (32%) प्राप्त किया. जीत का अंतर 13,292 वोट है.
निष्कर्ष
यह सीट बीजेपी की गढ़ मानी जाती है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से यहां बीजेपी के उम्मीदवार आसानी से जीत हासिल कर रहे हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए इस सीट पर बढ़त बनाना आसान नहीं होगा