Election Express: अमरेंद्र कुमार/ रतिकांत झा, सीतामढ़ी. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को बथनाहा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान चौक-चौराहों पर लोगों से चुनाव पर चर्चा की गयी. इसके बाद शाम को मिडिल स्कूल सह बीआरसी, बथनाहा में चौपाल लगाया गया. इसमें कई लोगों ने सड़क समेत अन्य विकास कार्यों की गिनतियां गिनायीं. कई लोग विकास कार्यों से संतुष्ट दिखे, वहीं, कुछ लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये और इसमें सुधार की जरूरत बतायी.
जदयू ने उठा 2005 से पहले का मुद्दा
मौके पर अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनिल कुमार राम, राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण प्रसाद, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान व लोजपा नेता जयब्रत झा मौजूद थे. कार्यक्रम में लोगों ने कई मुद्दे उठाये. सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों की जानकारी दी, तो विपक्षी दलों ने विकास के दावे पर सवाल खड़ा किया. वर्ष 2005 से पूर्व बिहार के हाल पर चर्चा हुई, तो स्थानीय समस्याओं पर भी बात हुई. लोगों की यह शिकायत थी कि अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलनी चाहिए. अपराध के सवाल पर जदयू अध्यक्ष ने लालू सरकार के दौरान अपहरण उद्योग का मुद्दा उठा दिया. पलायन, शिक्षकों की कमी, बाउंड्री बिना स्कूल, आपराधिक घटनाएं जैसे मुद्दों पर लोग खूब बोले.
चौपाल में बोले वक्ता
मेरा सौभाग्य है कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के चलते वर्ष 2020 के चुनाव में जनता ने 46,818 मतों से निर्वाचित किया था. क्षेत्र की 90 फीसदी पुल-पुलिया व सड़कें बन चुकी हैं. स्कूल दुरुस्त कराए गए हैं. नये स्कूल बने हैं. दो दर्जन छठ घाट बने हैं. पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंची हैं. अनुसूचित जाति टोलों में पक्की सड़कें बन चुकी हैं. नल-जल योजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है.
अनिल कुमार राम, विधायक
विधायक अनिल कुमार राम द्वारा जितने भी विकास कार्य गिनाए गए हैं, सभी रूटीन वर्क हैं. अब भी कई सड़कें खराब हालत में हैं. जिस स्कूल में यह कार्यक्रम हो रहा है, उसकी भी चहारदीवारी नहीं हो सकी है. पीएचसी भवन जर्जर है. थाना से कुछ दूरी पर हत्याएं हो जा रही है. दस वर्षों से यह क्षेत्र अशांत है. पलायन एक गंभीर समस्या है.
राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजद के वरीय नेता
वर्ष 2005 से पूर्व का बिहार हर किसी ने देखा है. उस दौरान क्या होता था, किसी से छुपा हुआ नहीं है. अपहरण का उद्योग चलता था. सड़कें जर्जर थी. सीतामढ़ी जाने में साइकिल सवार से पैदल चलने वाला पहले चला जाता था. अब हर क्षेत्र में विकास हुआ है. लड़कियों को साइकिल योजना का लाभ मिल रहा है. विपक्षी को विकास कार्य विनाश के रूप में दिख रहा है.
गोपाल महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष
सहियारा से मटियार कला तक सड़क जर्जर है. मरम्म्त के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाया गया है. क्षेत्र में मनरेगा का हाल खराब है. स्थिति यह है कि मजदूरों से काम नहीं लेकर जेसीबी व अन्य मशीनों से काम कराया जाता है. क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. पिछले दिनों बथनाहा थाना से कुछ हीं दूरी पर हत्याएं हो गई, जिसकी भनक पुलिस को दो दिन बाद लगी.
चंद्रभूषण प्रसाद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष
वर्ष 2005 तक कई सरकारी स्कूलों के छत नहीं थे, अधिकांश में चहारदीवारी नहीं थी. बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं थी. नीतीश सरकार में बच्चों के बेहतर भविष्य को देखते हुए स्कूलों में सारी व्यवस्थाएं की गई है. कुछ वर्षों पूर्व तक क्षेत्र में मैट्रिक पास लड़कियां नहीं मिलती थीं, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर 12वीं तक की शिक्षा मिल रही है. हर पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच चुकी हैं.
जयव्रत झा, लोजपा नेता
एनडीए के शासन काल में हर तरफ विकास कार्य दिख रहा है. यही कारण है कि क्षेत्र के लोग लगातार 20 वर्षों से एनडीए के प्रत्याशी को मौका दे रहे हैं. पूर्व में एक प्रधान शिक्षक कई स्कूलों के, तो एक बीडीओ- सीओ कई प्रखंड-अंचल के प्रभार में रहते थे. अब न तो शिक्षक की कमी है और न हीं अधिकारियों की. विकास कार्यों से हीं सत्ता मिलती है.
चंद्रिका पासवान, जिलाध्यक्ष रालोमो
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

