21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News: बथनाहा में बन रही नई सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक, बोले- लोगों को होगी सहूलियत

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार ने प्रखंड में बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक एक पढ़े लिखे व्यक्ति है जिन्होंने 2012 में इंजीनियरिंग की पढाई खत्म कर 2021 में BPSC भी क्रैक किया है.

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी के बथनाहा क्षेत्र के विकास को लेकर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के विधायक अनिल कुमार ने प्रखंड के तुरकौलिया पंचायत में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण से न सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि पिछड़े बस्तियों को शहर से जोड़ने में भी मदद मिलेगी.

3 सड़कों का किया शिलान्यास

विधायक ने जिन तीन सड़कों का शिलान्यास किया उनमें- कुम्हरार टोला स्थित महादलित बस्ती को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 1.3 किलोमीटर सड़क, तुरकौलिया से नथुरमणि टोला तक की 1.3 किलोमीटर सड़क और तुरकौलिया से भुसुलवा टोला तक की 3 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.

इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अनिल कुमार ने कहा कि वे बथनाहा विधानसभा के विकास के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. विधायक अनिल कुमार जिले के एक सक्रिय और जमीनी नेता के तौर पर जाने जाते है. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) टिकट पर बथनाहा सीट से विधायक चुने गए हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

BPSC पास हैं विधायक

अनिल कुमार बीपीएससी की सहायक इंजीनियर परीक्षा में भी पास है. 24 जनवरी 2021 में जारी हुए BPSC के परिणाम में वे पहली ही प्रयास में सफल घोषित हुए. हालांकि, विधायक ने पोस्टिंग न लेकर राजनीति के जरिए ही जनसेवा करने का निर्णय लिया था.

उनका कहना है कि वे प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं. वर्ष 2012 में उन्होंने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी.

पढाई के बाद वे झारखंड में डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में कार्यरत रहे और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी नौकरी की. विधायक अनिल कुमार का कहना है कि पिता यमुना राम का मार्गदर्शन और अनुशासन ही उनकी सफलत का मुख्य कारण है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel