सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव 2025 (Suryagarha Assembly Election 2025)
सूर्यगढ़ा विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक महत्वपूर्ण सीट है. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट बिहार के लखीसराय जिले में स्थित है और मुंगेर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट कभी सीपीआई का गढ़ हुआ करती थी. एक ओर जहां बीजेपी और आरजेडी मजबूत होती गई तो वहीं सीपीआई का ग्राफ नीचे गिरता गया.
सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Suryagarha Assembly Election)
सूर्यगढ़ा विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 50,040 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.77% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 5,522 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 1.63% है. मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार सूर्यगढ़ा विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,858 है, जो लगभग 3.5% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 338,795 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 0% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल मतदाता 338795 है.
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रह्लाद यादव को मिली जीत(Suryagarha Vidhan Sabha)
बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी के प्रह्लाद यादव को जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के रामानंद मंडल को शिकस्त दी. प्रह्लाद यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, प्रह्लाद यादव को 62306 वोट मिले. वहीं रामानंद मंडल के खाते में 52717 वोट पड़े. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे.
बीजेपी की एंट्री के बाद वो कमजोर हुई सीपीआई
सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर सीपीआई को शुरुआती चुनावों में जीत मिली, लेकिन बीजेपी की एंट्री के बाद वो कमजोर होती गई. साल 2015 में हुए सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव में 164367 वोटर्स थे. इसमें से 54.08 फीसदी पुरुष और 45.92 महिला वोटर्स थीं. सूर्यगढ़ा विधानसभा में 164367 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 51 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से आरजेडी के प्रह्लाद यादव विधायक चुने गए. इस चुनाव में आरजेडी के प्रह्लाद यादव ने बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल को मात दी थी.