16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावसूर्यगढ़ा

सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव 2025 (Suryagarha Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ramanand Mandal Won JDU 60,968
Premsagar Choudhary Lost RJD 37,541
Amit Sagar Lost Jan Suraaj Party 6,140
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAHLAD YADAV Won RJD 62,306
RAMANAND MANDAL Lost JD(U) 52,717
RAVISHANKER PRASAD SINGH Lost LJP 44,797
BIPIN KUMAR Lost IND 4,118
GANESH KUMAR Lost RLSP 3,714
GANGADHAR PANDEY Lost IND 2,954
RANJAN KUMAR Lost IND 2,164
MURARI SINGH Lost IND 2,137
SHANKAR SHARMA ALIAS SHANKAR DAS JI MAHARAJ Lost IND 1,849
SHARVAN KUMAR ANAND Lost IND 1,672
SHYAM KISHORE SINGH Lost BHRTSBLP 1,639
RUPESH KUMAR SHRIVASTAVA Lost IND 1,337
ABHISHEK RANJAN Lost IND 1,162
PAPPU SINGH Lost RJnJnP 1,090
AMARJIT PATEL Lost IND 990
SANDIP KUMAR Lost JTLP 960
AKHILESHWAR BHAGAT Lost BAHUMP 800
RANA AMIT KUMAR SINGH Lost JP 681
AJAY KUMAR Lost AJPR 581
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAHLAD YADAV Won RJD 82,490
PREM RANJAN PATEL Lost BJP 52,460
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PREM RANJAN PATEL Won BJP 49,511
PRAHLAD YADAV Lost RJD 46,583

सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव परिणाम

सूर्यगढ़ा विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक महत्वपूर्ण सीट है. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट बिहार के लखीसराय जिले में स्थित है और मुंगेर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट कभी सीपीआई का गढ़ हुआ करती थी. एक ओर जहां बीजेपी और आरजेडी मजबूत होती गई तो वहीं सीपीआई का ग्राफ नीचे गिरता गया.

सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Suryagarha Assembly Election)

सूर्यगढ़ा विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 50,040 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.77% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 5,522 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 1.63% है. मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार सूर्यगढ़ा विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,858 है, जो लगभग 3.5% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 338,795 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 0% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल मतदाता 338795 है.

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रह्लाद यादव को मिली जीत(Suryagarha Vidhan Sabha)

बिहार की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी के प्रह्लाद यादव को जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के रामानंद मंडल को शिकस्त दी. प्रह्लाद यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, प्रह्लाद यादव को 62306 वोट मिले. वहीं रामानंद मंडल के खाते में 52717 वोट पड़े. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे.

बीजेपी की एंट्री के बाद वो कमजोर हुई सीपीआई

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर सीपीआई को शुरुआती चुनावों में जीत मिली, लेकिन बीजेपी की एंट्री के बाद वो कमजोर होती गई. साल 2015 में हुए सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव में 164367 वोटर्स थे. इसमें से 54.08 फीसदी पुरुष और 45.92 महिला वोटर्स थीं. सूर्यगढ़ा विधानसभा में 164367 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 51 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से आरजेडी के प्रह्लाद यादव विधायक चुने गए. इस चुनाव में आरजेडी के प्रह्लाद यादव ने बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल को मात दी थी.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel