Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने मंगलवार को लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में जनता से रूबरू होने पहुंची. लखीसराय प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर पंचायत के खगौर गांव के अलावा कजरा के राजघाट कोल, कजरा बाजार एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पटेलपुर पक्का पुल के समीप शाम्हो दियारा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां काफी संख्या में लोग जुटे और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी.
मंदिर परिसर में लगा चौपाल
चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम के बाद सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में लगे चौपाल में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. यहां लोगों ने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनने की मांग कर रही है. यह मांग पूरी नहीं होने से स्थानीय लोगों में निराशा है.
ALSO READ: पति का शव बिहार ला रही पत्नी की भी एकसाथ जली चिता, दो सड़क हादसों ने तीन मासूमों को बनाया अनाथ

रोजगार और डिग्री कॉलेज को लेकर हुई चर्चा
जनता का कहना था कि सरकार ने प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज के स्थापना की घोषणा की है. सूर्यगढ़ा प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. इससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. रोजी-रोजगार के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों को मजदूरी के लिए परदेस जाना पड़ता है. क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लचर है. स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी केवल मरहम-पट्टी कर रेफर कर दिया जाता है.

नेताओं के बीच हुई तीखी बहस
कार्यक्रम में एनडीए की ओर से सूर्यगढ़ा के क्षेत्रीय विधायक प्रह्राद यादव ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, जनसुराज पार्टी के प्रदेश सचिव अमित सागर, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार को स्थानीय लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
पूछा गया- जीतकर आएंगे तो क्या रहेंगी प्राथमिकताएं
चौपाल में शामिल प्रतिनिधियों से जनता ने जीत के बाद उनकी पांच प्राथमिकताएं जाननी चाही. कार्यक्रम में कई पार्टियों के पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी और आम नागरिक शामिल हुए. चौपाल में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर तीखी बहस हुई.
इस बार ये होंगे चुनावी मुद्दे-
- सूर्यगढ़ा को मिले अनुमंडल का दर्जा
- सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग
- सूर्यगढ़ा में रेफरल अस्पताल
- सूर्यगढ़ा में 133 केबीए पावर ग्रिड की स्थापना

