16.1 C
Ranchi

मोरवा विधानसभा चुनाव 2025 (Morwa Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ranvijay Sahu Won RJD 77,770
Vidyasagar Nishad Lost JDU 69,099
Jagriti Thakur Lost Jan Suraaj Party 4,131
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RANVIJAY SAHU Won RJD 59,554
VIDYA SAGAR SINGH NISHAD Lost JD(U) 48,883
ABHAY KUMAR SINGH Lost LJP 23,884
JAY KRISHN RAY Lost IND 6,379
RASHMANI KUMAR RAY Lost RJSPS 2,967
KUMAR ANANT Lost RLSP 2,482
RAMESHWAR RAY Lost LGJNPSCL 2,438
UMASHANKAR THAKUR Lost TPLRSP 1,955
SURYANARAYAN SAHNI Lost JAPL 1,793
PRANAV KUMAR Lost IND 1,581
MANISH KUMAR MISHRA Lost IND 1,400
AMAR KUMAR JHA Lost JP 1,036
RAM PRAVESH SAHNI Lost RMGP 946
NAVIN SAH Lost AAM 939
GAUTAM KUMAR Lost RJnJnP 890
DILIP KUMAR RAY Lost JD(S) 574
MANISH KUMAR Lost SHS 466
FULENDRA THAKUR Lost IND 411
MD. IRSHAD Lost BGMP 391
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VIDYA SAGAR SINGH NISHAD Won JD(U) 59,206
SURESH RAY Lost BJP 40,390
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BAIDHNATH SAHANI Won JD(U) 40,271
ASHOK SINGH Lost RJD 33,421

मोरवा विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले के विधानसभा क्रम संख्या 135 मोरवा सीट पर राजद के रणविजय साहू ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू उम्मीदवार विद्यासागर सिंह निषाद को 10671 मतों के अंतर से हरा दिया था. रणविजय साहू को कुल 59554 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विद्यासागर सिंह निषाद को 48883 मत मिले. इस सीट से शिवसेना के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. वहीं रालोसपा के कुमार अंनत और एलजेपी के अभय कुमार सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

मछली पालकों का है इलाका(Morwa Assembly Election)

बिहार में 2008 में परिसीमन के बाद मोरवा विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था. मोरवा में सहनी समाज की आबादी सबसे अधिक है. मोरवा क्षेत्र मछली पालन के लिए जाना जाता है. मोरवा विधानसभा सीट पर 30 फीसदी आबादी मुस्लिम और यादव मतदाताओं की है. इसके बाद ब्राह्मण और राजपूत अहम भूमिका में हैं. इस सीट पर 30 फीसदी आबादी मुस्लिम और यादव मतदाताओं की है. इसके बाद ब्राह्मण और राजपूत अहम भूमिका में हैं.

जदयू का रहा है गढ़(Morwa Vidhan Sabha)

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार विद्यासागर सिंह निषाद ने बीजेपी के सुरेश राय को मात दी थी. जेडीयू को 59206 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सुरेश राय को 40390 वोट मिले थे. हार का अंतर 18816 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के उम्मीदवार वैद्यनाथ साहनी विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के अशोक सिंह को हराया था. जहां वैद्यनाथ साहनी को 40271 मत मिले थे, वहीं अशोक सिंह ने 33421 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 6850 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel