16.1 C
Ranchi

जोकीहाट विधानसभा चुनाव 2025 (Jokihat Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MOHAMMAD MURSHID ALAM Won AIMIM 83,737
Manjar Alam Lost JDU 54,934
Sarfaraz Alam Lost Jan Suraaj Party 35,354
Shahnawaz Lost RJD 29,659
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHAHNAWAZ Won AIMIM 59,596
SARFARAZ ALAM Lost RJD 52,213
RANJIT YADAV Lost BJP 48,933
SABA PERWEEN Lost IND 3,696
MD SHABBIR AHMAD Lost SDPI 2,350
AFAQUE ANWAR Lost RSSCMJP 1,388
MOHD MOBINUL HAQUE Lost NCP 1,243
MANAWWAR ALI Lost JDR 956
RAM RATAN YADAV Lost AngSP 919
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SARFRAZ ALAM Won JD(U) 92,890
RANJEET YADAV Lost IND 38,910
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SARFRAZ ALAM Won JD(U) 44,027
KOSHAR ZIA Lost IND 18,697

जोकीहाट विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के अररिया जिले में स्थित जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र ने 2010 से 2020 तक कई बदलाव देखे हैं. इस क्षेत्र में पहले जेडीयू का दबदबा था, लेकिन 2020 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने इतिहास रचते हुए चुनावी जीत दर्ज की.

2020 जोकीहाट विधानसभा चुनाव (Jokihat Assembly Election)

2020 में जोकीहाट की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. शाहनवाज आलम ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार के रूप में सर्फराज आलम (RJD) को 7,383 वोटों के अंतर से हराया. शाहनवाज ने कुल 59,596 वोट हासिल किए, जो 34.22% वोट शेयर के साथ AIMIM की पहली बड़ी जीत साबित हुई. इस चुनाव ने जोकीहाट में AIMIM के प्रभाव को स्थापित किया और एक नई राजनीतिक दिशा को जन्म दिया.

2015 जोकीहाट विधानसभा चुनाव (Jokihat Assembly Election)

2015 में भी जेडीयू के सर्फराज आलम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार रंजीत यादव को भारी अंतर से हराया और 58.6% वोट शेयर हासिल किया. यह चुनाव जेडीयू के लिए एक महत्वपूर्ण जीत थी, जिसमें पार्टी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 34.1% के अंतर से मात दी.

2010 जोकीहाट विधानसभा चुनाव (Jokihat Assembly Election)

2010 में जोकीहाट सीट पर जेडीयू के सर्फराज आलम ने विजय प्राप्त की. उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार कौसर जिया को मात दी और सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इस चुनाव ने जेडीयू की स्थिति को मजबूत किया और पार्टी को क्षेत्र में एक प्रमुख ताकत बना दिया. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में 2010 से 2020 तक बदलावों का सिलसिला जारी रहा. जेडीयू से लेकर AIMIM तक, इस सीट पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. 2020 का चुनाव जोकीहाट की राजनीति में नया मोड़ लाने वाला साबित हुआ, जिसमें AIMIM ने अपना दबदबा स्थापित किया.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel