16.1 C
Ranchi

शिवहर विधानसभा चुनाव 2025 (Sheohar Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Shweta Gupta Won JDU 97,269
Navneet Jha Lost RJD 65,871
Neeraj Singh Lost Jan Suraaj Party 13,952
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
CHETAN ANAND Won RJD 73,143
MD. SHARFUDDIN Lost JD(U) 36,457
VIJAY KUMAR PANDEY Lost LJP 18,748
RADHA KANT GUPTA Lost IND 14,178
SANJEEV KUMAR GUPTA Lost BSP 4,049
VIRENDRA PRA. YADAV Lost IND 4,030
SHRINARAYAN SINGH Lost JDR 3,952
MOHAMMED WAMIQUE Lost JAPL 3,415
Sanjay Sangharsh Singh Lost IND 2,934
ANGESH KUMAR Lost IND 1,489
RANJEEV KUMAR JHA Lost TPLRSP 1,248
SANJAY PRASAD Lost RJBP 1,173
AMRENDRA KUMAR Lost BJKVP 1,049
MOHAMAD MANTJIR ALAM Lost RSSCMJP 940
NATHUNI MAHTO Lost AIFB 810
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHARFUDDIN Won JD(U) 44,576
LABHALI ANAND Lost HAMS 44,115
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHARFUDDIN Won JD(U) 40,447
PRATIMA DEVI Lost BSP 38,816

शिवहर विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार के चितौड़गढ़ के नाम से चर्चित शिवहर जिले की एकमाक्ष विधानसभा सीट शिवहर काफी चर्चित सीट है. शुरुआती दौर में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. यह सीट पंडित रघुनाथ झा को लेकर काफी चर्चा में रही. पार्टी और झंडा कोई भी हो, इस सीट से पंडित रघुनाथ झा लगातार 27 साल विधायक रहे.

शिवहर (Sheohar) जिले की 96 फीसद ग्रामीण आबादी है

2011 की जनगणना के अनुसार, शिवहर जिले की आबादी 6 लाख 56 हजार 246 है. जिले का चार प्रखंड शिवहर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जबकि 1.25 लाख वोटर वाला तरियानी प्रखंड सीतामढ़ी जिले के बेलसंड विधानसभा के अधीन है. शिवहर की 96 फीसद आबादी गांव और चार फीसद आबादी शहरी है. 13 फीसद अनुसूचित जाति गांव में व एक फीसद शहर में रहती है. इस सीट पर सर्वाधिक वोटर वैश्य समुदाय के है. इसके बाद राजपूत, मुस्लिम, ब्राह्मण और भूमिहार का ज्यादा प्रभाव है.

2010 में जदयू ने दर्ज की जीत

2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू ने अपना कब्जा जमाया था. जदयू के शरफुद्दीन के सामने बसपा की प्रतिमा देवी थी. शरफुद्दीन ने करीब 1631 वोटों से प्रतिमा देवी को मात दिया था. शरफुद्दीन को कुल 40447 वोट मिले थे. वहीं, बसपा की प्रतिमा देवी ने कड़ी टक्कर देते हुए 38816 वोट हासिल किया था. तीसरे नंबर पर अजीत कुमार झा रहे थे. उन्हें कुल 24838 वोट प्राप्त हुए थे. जदयू को कुल 34 प्रतिशत वोट मिले, बसपा को 32 प्रतिशत और राजद को 21 प्रतिशत वोट मिले थे.

2015 के शिवहर (Sheohar) विधानसभा चुनाव में जदयू के शरफुद्दीन ने जीत बरकरार रखी

2015 के चुनाव में जदयू के शरफुद्दीन को चुनौती दे रही थी हम (सेक्यूलर) की उम्मीदवार लभली आनंद. इस बार शरफुद्दीन को तगड़ी टक्कर मिली. काफी क्लोज फाइट देखने को मिला. महज 461 वोटों के मार्जिन से जदयू के शरफुद्दीन ने सीट अपने नाम की. शरफुद्दीन लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक बने थे. शरफुद्दीन को कुल 44576 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं लभली आनंद को 44115 वोट मिले थे. जदयू को कुल मतदान का 30 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं हम (सेक्यूलर) को 29 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे.

2020 में जनता ने किया तख्तापलट

2020 के चुनाव में जनता ने तख्तापलट कर दिया. इस बार राजद के उम्मीदवार चेतन आनंद सिंह जदयू के शरफुद्दीन को चुनौती दे रहे थे. चुनावी मैदान में चेतन आनंद भारी पड़े और करीब 36686 वोटों के बड़े अंतराल से उन्होंने चुनाव जीत लिया. शरफुद्दीन जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गये. चेतन आनंद को कुल 73143 वोट पड़े थे. वहीं, शरफुद्दीन को कुल 36457 मत प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 42.69 प्रतिशत वोट राजद की झोली में गया था. वहीं जदयू के खाते में 21.28 प्रतिशत वोट आया.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel