BREAKING NEWS
शहर चुने:
शिवहर विधान सभा चुनाव 2025
(Sheohar Vidhan Sabha Chunav 2025)
शिवहर विधानसभा सीट पर अलग-अलग पार्टियों के खाते खुलते रहे हैं. इस सीट पर रघुनाथ झा अलग-अलग पार्टियों की टिकट पर करीब 27 साल लगातार विधायक रहे थे. वर्तमान में इस सीट से राजद के चेतन आनंद सिंह विधायक हैं. अब देखना यह होगा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में क्या राजद अपनी सीट बचा पाती है या जनता इस बार भी विधायक की कुर्सी पर किसी और को बिठाने के मूड में है?
शिवहर विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
शिवहर विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
बिहार के चितौड़गढ़ के नाम से चर्चित शिवहर जिले की एकमाक्ष विधानसभा सीट शिवहर काफी चर्चित सीट है. शुरुआती दौर में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. यह सीट पंडित रघुनाथ झा को लेकर काफी चर्चा में रही. पार्टी और झंडा कोई भी हो, इस सीट से पंडित रघुनाथ झा लगातार 27 साल विधायक रहे.
जिले की 96 फीसद ग्रामीण आबादी है
2011 की जनगणना के अनुसार, शिवहर जिले की आबादी 6 लाख 56 हजार 246 है. जिले का चार प्रखंड शिवहर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जबकि 1.25 लाख वोटर वाला तरियानी प्रखंड सीतामढ़ी जिले के बेलसंड विधानसभा के अधीन है. शिवहर की 96 फीसद आबादी गांव और चार फीसद आबादी शहरी है. 13 फीसद अनुसूचित जाति गांव में व एक फीसद शहर में रहती है. इस सीट पर सर्वाधिक वोटर वैश्य समुदाय के है. इसके बाद राजपूत, मुस्लिम, ब्राह्मण और भूमिहार का ज्यादा प्रभाव है.
2010 में जदयू ने दर्ज की जीत
2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू ने अपना कब्जा जमाया था. जदयू के शरफुद्दीन के सामने बसपा की प्रतिमा देवी थी. शरफुद्दीन ने करीब 1631 वोटों से प्रतिमा देवी को मात दिया था. शरफुद्दीन को कुल 40447 वोट मिले थे. वहीं, बसपा की प्रतिमा देवी ने कड़ी टक्कर देते हुए 38816 वोट हासिल किया था. तीसरे नंबर पर अजीत कुमार झा रहे थे. उन्हें कुल 24838 वोट प्राप्त हुए थे. जदयू को कुल 34 प्रतिशत वोट मिले, बसपा को 32 प्रतिशत और राजद को 21 प्रतिशत वोट मिले थे.
2015 के चुनाव में जदयू के शरफुद्दीन ने जीत बरकरार रखी
2015 के चुनाव में जदयू के शरफुद्दीन को चुनौती दे रही थी हम (सेक्यूलर) की उम्मीदवार लभली आनंद. इस बार शरफुद्दीन को तगड़ी टक्कर मिली. काफी क्लोज फाइट देखने को मिला. महज 461 वोटों के मार्जिन से जदयू के शरफुद्दीन ने सीट अपने नाम की. शरफुद्दीन लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक बने थे. शरफुद्दीन को कुल 44576 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं लभली आनंद को 44115 वोट मिले थे. जदयू को कुल मतदान का 30 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं हम (सेक्यूलर) को 29 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे.
2020 में जनता ने किया तख्तापलट
2020 के चुनाव में जनता ने तख्तापलट कर दिया. इस बार राजद के उम्मीदवार चेतन आनंद सिंह जदयू के शरफुद्दीन को चुनौती दे रहे थे. चुनावी मैदान में चेतन आनंद भारी पड़े और करीब 36686 वोटों के बड़े अंतराल से उन्होंने चुनाव जीत लिया. शरफुद्दीन जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गये. चेतन आनंद को कुल 73143 वोट पड़े थे. वहीं, शरफुद्दीन को कुल 36457 मत प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 42.69 प्रतिशत वोट राजद की झोली में गया था. वहीं जदयू के खाते में 21.28 प्रतिशत वोट आया.