16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावगौड़ा बौराम

गौड़ाबौराम विधानसभा चुनाव 2025 (Gaura Bauram Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Sujit Kumar Singh Won BJP 55,936
Afzal Ali Khan Lost RJD 45,867
Dr Iftikhar Alam Lost Jan Suraaj Party 2,103
Santosh Sahani Lost VIP 263
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SWARNA SINGH Won VSIP 59,538
AFZAL ALI KHAN Lost RJD 52,258
RAJEEV KUMAR THAKUR Lost LJP 9,123
DR IZHAR AHMAD Lost IND 5,485
RAJNI MAHATO Lost IND 3,407
MD ISARAFIL Lost IND 1,944
SAROJ KUMAR CHAUDHARY Lost mimm 1,685
CHANDAN KUMAR MISHRA Lost IND 1,209
AJAY YADAV Lost IND 1,175
TAMANNA KHAN Lost NCP 1,019
KUNDAN PRASAD SHAH Lost AMJNMTP 748
KAMLESH RAY Lost TPLRSP 635
SHUBH KANT SADA Lost RJKPS 627
SATYA NARAYAN PASWAN Lost MZEKP 623
VISHWAMBHAR YADAV Lost JAPL 597
RAHUL KUMAR JHA Lost IND 527
KHAWAJA MOHAMMAD FAKHRUDDIN Lost BRRTD 449
SHYAM SADA Lost IND 445
BAIJU SAHU Lost WAP 415
GAURAV KUMAR SINGH Lost IND 378
RAMESH KUMAR PANDIT Lost JD(S) 354
RANJIT SAHNI Lost BMUP 353
RANDHEER KUMAR Lost IND 279
SANJAY KUMAR YADAV Lost IND 257
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MADAN SAHNI Won JD(U) 51,403
VINOD SAHNI Lost LJP 37,341
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. IZHAR AHMAD Won JD(U) 33,258
DR. MAHAVIR PRASAD Lost RJD 22,656

गौड़ा बौराम विधानसभा चुनाव परिणाम

गौरा बौराम विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 43,926 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.41% है. गौरा बौराम विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 76 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.03% है. मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार गौरा बौराम विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 62,572 है, जो लगभग 24.8% है. गौरा बौराम विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 252,306 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.

2 लाख से अधिक हैं मतदाता (Gaura Bauram Assembly Election)

2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार गौरा बौराम विधानसभा के कुल मतदाता – 252306 थे. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार गौरा बौराम विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 349 थी. 2024 के संसदीय चुनाव के अनुसार गौरा बौराम विधानसभा के मतदान केंद्रों की संख्या – 261 थी. 2020 विधानसभा चुनाव में गौरा बौराम विधानसभा के मतदाता मतदान - 57.2%, 2019 के संसदीय चुनाव में गौरा बौराम विधानसभा में मतदाता मतदान – 60.67% और 2015 विधानसभा चुनाव में गौरा बौराम विधानसभा के मतदाता मतदान – 52.78% हुए.

वीआइपी का है कब्जा(Gaura Bauram Assembly)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 79 गौरा बौराम सीट पर वीआइपी के स्वर्णा सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अफजल अली खां को 7519 मतों के अंतर से हरा दिया है. स्वर्णा सिंह को कुल 59489 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अफजल अली खां को 51970 मत मिले. गौरा बौराम विधानसभा सीट पर एनडीए के घटक वीआईपी ने स्वर्णा सिंह पर दांव लगाया था. जन अधिकार पार्टी ने इजहार अहमद और एलजेपी ने राजीव कुमार ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. राजद ने अफजल अली को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट से 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

जदयू का रहा है गढ़(Gaura Bauram Vidhan Sabha)

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े मदन साहनी ने 51403 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के विनोद साहनी को 37341 वोट मिले थे. हार का अंतर 14062 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के डॉ इजहार अहमद विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के डॉ महावीर प्रसाद को हराया था. जहां डॉ इजहार अहमद को 33258 मत मिले थे, वहीं डॉ महावीर प्रसाद ने 22656 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 10602 वोटों का था.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel