21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Inside Story: राजद से निष्कासित अफजल कैसे बने गौड़ा बौराम में महागठबंधन के प्रत्याशी, क्या है इसकी इनसाइड स्टोरी

Bihar Election 2025: राजद और वीआइपी को यह बात समझ में आयी कि अफजल के निष्कासन का खामियाजा महागठंधन को न केवल इस सीट पर बल्कि दूसरी सीटों पर भी भुगतना पड़ सकता है.इसके अलावा कुछ और भी कारण गिनाये जा रहे हैँ. पढ़ें Inside Story.

Bihar Election 2025: पटना. गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से राजद का सिंबल लेकर उतरे अफजल अली खान पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी राजद के अधिकृत प्रत्याशी हैं.सच्चाई ये है कि राजद और वीआइपी ने उन्हें सीन से बेदखल करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बाद भी अफजल इस सीट पर एनडीए के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से लड़ाई में हैं. इसके पीछे है, राजद का कैडर वोट मुस्लिम समाज में उनकी जबरदस्त पकड़.

Inside Story: असहज स्थिति से आखिर क्यों गुजरना पड़ा

फिलहाल वीआइपी प्रत्याशी संतोष सहनी का चुनावी रेस से बाहर होना पड़ा. राजद को कड़वा घूंट पीने के लिए बाध्य होना पड़ा. अफजल अली खान अब तकनीकी तौर पर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी हैं. सूत्र बताते हैं कि गौड़ा बौराम में मची हलचल को समझने के लिए मंगलवार को ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पूरी स्थिति की पड़ताल की. पार्टी नेता को पूरी रिपोर्ट दी. जिसका परिणाम वीआइपी प्रत्याशी के हटने के रूप में सामने आया. जानकारों के अनुसार अफजल अली खान की अच्छी खासी स्वीकार्यता मुस्लिम वर्ग में हैं. राजद और वीआइपी को यह बात समझ में आयी कि इसका खामियाजा महागठंधन को न केवल इस सीट पर बल्कि दूसरी सीटों पर भी भुगतना पड़ सकता है.इसके अलावा कुछ और भी कारण गिनाये जा रहे हैँ.

Inside Story: फिलहाल इस कहानी को को कुछ यूं समझें

गौड़ा बौराम से चुनाव लड़ने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खुद अपने हाथों से अफजल अली खान को सिंबल दिया था. संभवत: एक-दो दिन बाद ही राजद और वीआइपी के बीच सीट सीट साझेदारी के फार्मूले में यह सीट वीआइपी को चली गयी. वहां वीआइपी के प्रत्याशी संतोष सहनी बनाये गये. लिहाजा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने निर्वाचन आयोग को चिठ्ठी लिखी की अफजल अली खान हमारे अधिकृत प्रत्याशी नहीं हैं. राजद का समर्थन वीआइपी प्रत्याशी संतोष सहनी को है. आयोग ने उनके इस आग्रह को तमाम तकनीकी वजहों के आधार पर नकार दिया.

Inside Story: पहले निष्कासन फिर उम्मीदवारी

इसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव गौड़ा बौराम पहुंचे. लोगों को समझाया कि राजद, वीआइपी प्रत्याशी सहनी के साथ है. बात नहीं बनी तो गठबंधन के हक में पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सीधा संदेश देने के लिए अफजल अली खान को राजद से निष्कासित कर दिया. तेजस्वी यादव ने वीआइपी प्रत्याशी सहनी के समर्थन देने वीडियो के जरिये अपील भी की. इसके कुछ घंटे बाद ही वीआइपी पार्टी के प्रत्याशी ने अपने को मतदान की रेस से बाहर कर लिया.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel