बड़हरा विधानसभा चुनाव 2025 (Barhara Assembly Election 2025)
बड़हरा विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह भोजपुर जिले में स्थित है और आरा संसदीय सीट के 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. आरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर कभी बाप और बेटे का कब्जा होता था. 1967 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से अंबिका शरण सिंह चुनाव जीते थे, जो दो बार इस सीट से विधायक रहे. उसके बाद उनके बेटे 1985 से 2000 तक लगातार चार बार इस सीट पर कब्जा जमाए रखा था.
बड़हरा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या(Barhara Assembly Election)
बड़हरा विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 45,572 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.52% है. वहीं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 2,417 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.77% है. मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार बड़हरा विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,927 है, जो लगभग 3.8% है. बड़हरा विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 313,857 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. बड़हरा विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार बड़हरा विधानसभा के कुल मतदाता 313857 है.
साल 2020 में बीजेपी का रहा कब्जा(Barhara Vidhan Sabha)
साल 2020 में बड़हरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सरोज यादव को हरा दिया. बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह को कुल 76182 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आरजेडी के उम्मीदवार सरोज यादव को 71209 मत मिले थे.
2015 विधानसभा चुनाव के क्या रहे नतीजे?
साल 2015 के बड़हरा विधानसभा चुनाव में राजद और भाजपा के बीच मुकाबला हुआ था. इस सीट पर राजद की ओर से सरोज यादव को कुल 65 हजार के करीब वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आशा देवी को 51 हजार वोट मिल पाए थे. आशा देवी साल 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले भी जदयू की ओर से इस सीट पर चुनाव लड़ चुकी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.