बांका विधानसभा चुनाव 2025 (Banka Assembly Election 2025)
बिहार की बांका विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है. रामनारायण मंडल यहां से विधायक हैं. पिछले चुनाव में राजद के जावेद इकबाल अंसारी को उन्होंने सीधी टक्कर में मात दी थी. 65 प्रतिशत से अधिक मतदान इस सीट पर पिछले चुनाव में हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस, जनता दल, जनसंघ, जनता पार्टी,भाजपा और राजद सभी ने जीत का स्वाद चखा है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की जनसंख्या 366489 है. बिहार के पूर्व सीएम चंद्रशेखर सिंह इस सीट से जीत चुके हैं.
2020 का बांका विधानसभा चुनाव(Banka Assembly Election)
2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से भाजपा ने पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल को मैदान में उतारा. दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद की ओर से पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी प्रत्याशी बने. रामनारायण मंडल 2005 और 2015 में भी जीते थे. 2010 में उन्हें राजद के ही जावेद इकबाल ने हराया था. 2015 और फिर 2020 में भी रामनारायण मंडल जीते. रामनारायण मंडल 6 बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं.
राजद और भाजपा की टक्कर(Banka Assembly)
2020 के विधानसभा में राजद के जावेद इकबाल अंसारी और भाजपा के रामनारायण मंडल के बीच सीधी टक्कर हुई. बीजेपी प्रत्याशी को इस चुनाव में 69762 वोट मिले थे. जबकि राजद के उम्मीवार को 52934 वोट मिले थे.
2015 में भाजपा ने किया पलटवार(Banka Vidhan Sabha)
2015 के विधानसभा चुनाव में जब जदयू भाजपा से अलग थी तब बीजेपी के रामनारायण मंडल ने राजद के प्रत्याशी जफरूल होदा को हराया था. बीजेपी को 52 हजार से अधिक वोट मिले थे. जबकि आरजेडी को 49 हजार से कम वोट मिले थे.
2010 में राजद ने जमाया था कब्जा
2010 के विधानसभा चुनाव में राजद के जावेद इकबाल अंसारी और भाजपा के रामनारायण मंडल आमने-सामने हुए थे जो राजद ने जीत दर्ज की थी. 3 हजार से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी राम नारायण मंडल हारे थे. इससे पहले 2005 में रामनारायण मंडल ने बीजेपी प्रत्याशी बनकर राजद के जावेद अंसारी को 9 हजार से अधिक वोटों से हराया था.