16.1 C
Ranchi

मीनापुर विधानसभा चुनाव 2025 (Minapur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Ajay Kushwaha Won JDU 113,411
Rajiv Yadav Munna Lost RJD 79,173
Tej Narayan Sahni Lost Jan Suraaj Party 6,633
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJEEV KUMAR Won RJD 60,018
MANOJ KUMAR Lost JD(U) 44,506
AJAY KUMAR Lost LJP 43,496
RAMESH KUMAR Lost IND 4,086
VEENA YADAV Lost JAPL 3,718
SANTOSH SHAHI Lost BYPP 3,047
KANCHAN SAHNI Lost IND 2,521
MUKESH KUMAR RANJAN Lost IND 2,219
LALITA KUMARI Lost IND 2,204
PRABHU KUSHWAHA Lost RLSP 2,059
AKHILESHWAR SINGH Lost JMBP 1,988
SANTOSH KUMAR Lost IND 1,736
SANTOSH KUMAR Lost IND 1,330
UMESH THAKUR Lost YKP 1,019
BIRENDRA KUMAR YADAV Lost LCD 954
BINAY KUMAR SINGH Lost IND 855
BIRENDRA KUMAR Lost RJBP 711
TAMANNA HASHMI Lost AZSP 614
BHARTI DEVI Lost BHRTSYTKP 432
POONAM Lost SAP 395
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAJEEV KUMAR URF MUNNA YADAV Won RJD 80,790
AJAY KUMAR Lost BJP 56,850
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DINESH PRASAD Won JD(U) 42,286
RAJEEV KUMAR URPH MUNNA YADAV Lost RJD 36,884

मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम

मीनापुर विधानसभा सीट बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और वैशाली संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मीनापुर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 46,524 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.95% है. मीनापुर विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 165 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.06% है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 29,094 है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 274,475 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार, मीनापुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 274475 है. वहीं, 398 मतदान केंद्र हैं. इस सीट पर आरजेडी का दबदबा रहा है. 2000 से 2020 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर तीन बार आरजेडी ने तो वहीं एक बार बीजेपी और एक बार जदयू ने अपना कब्जा जमाया है. इस बार आरजेडी हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरेगी.

2010 में मीनापुर विधानसभा में दिनेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी (Minapur Vidhan Sabha)

इस चुनाव में जदयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. जदयू ने दिनेश प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, उनके सामने राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव थे. इस चुनाव में करीब 5402 वोटों के मार्जिन से जदयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. दिनेश प्रसाद को कुल 42286 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के मुन्ना यादव को 36884 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो दिनेश प्रसाद को कुल मतदान का 34 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं, मुन्ना यादव को 30 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.

2015 के मीनापुर विधानसभा चुनाव में राजद ने किया तख्ता पलट (Minapur Assembly Election)

2015 के चुनाव में राजद ने तख्ता पलट कर दिया. इस बार राजद और बीजेपी आमने-सामने थी. बीजेपी की टिकट से दिनेश प्रसाद के बेटे अजय कुमार चुनावी मैदान में थे. लेकिन, बीजेपी चुनाव हार गई. राजद के उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने 23940 वोटों के मार्जिन के साथ शानदार जीत दर्ज की. मुन्ना यादव को कुल 80790 वोट प्राप्त हुए थे, जो कुल मतदान का 50 प्रतिशत था. वहीं, अजय कुमार को 35 फीसदी वोट मिले थे.

2020 में भी राजद का जलवा बरकरार 

2020 के विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने अपना कब्जा जमाए रखा. हालांकि, इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हुआ. महागठबंधन की तरफ से आरजेडी की टिकट से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव मैदान में थे तो वहीं इस बार यह सीट एनडीए में जदयू के खाते में गई थी. जदयू ने इस बार मनोज कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, अजय कुमार इस बार लोजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. मनोज कुमार और अजय कुमार दोनों कुशवाहा समाज से आते हैं. दोनों का आपस में जोरदार राजनीतिक टक्कर हुई. मनोज कुमार को 44506 वोट प्राप्त हुए. वहीं, अजय कुमार को 43496 वोट मिले. इस राजनीतिक टक्कर में आरजेडी के मुन्ना यादव बाजी मार गए और इस सीट पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमा लिया. मुन्ना यादव को कुल 60018 वोट मिले थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 33.51 फीसदी, मनोज कुमार को 24.85 फीसदी और अजय कुमार को 24.28 फीसदी वोट मिले थे.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel