BREAKING NEWS
शहर चुने:
मीनापुर विधानसभा चुनाव 2025
(Minapur Vidhan Sabha Chunav 2025)
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित मीनापुर विधानसभा सीट ग्रामीण आबादी वाला क्षेत्र है. यहां 100 फीसदी ग्रामीण वोटर्स हैं. यहां के प्रमुख मुद्दे हमेशा कृषि, बिजली, सड़क, पानी और रोजगार रहे हैं. बीते 25 सालों में इस सीट पर तीन बार राजद ने जीत दर्ज की है. वहीं एक बार बीजेपी और एक बार जदयू के खाते में यह सीट गई है. इस बार देखना होगा कि क्या राजद अपने जीत की हैट्रिक लगा पाती है या जनता बदलाव के मूड में है?
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
मीनापुर विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
मीनापुर विधानसभा सीट बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और वैशाली संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मीनापुर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 46,524 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.95% है. मीनापुर विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 165 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.06% है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 29,094 है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 274,475 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार, मीनापुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 274475 है. वहीं, 398 मतदान केंद्र हैं. इस सीट पर आरजेडी का दबदबा रहा है. 2000 से 2020 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर तीन बार आरजेडी ने तो वहीं एक बार बीजेपी और एक बार जदयू ने अपना कब्जा जमाया है. इस बार आरजेडी हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरेगी.
2010 में दिनेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी
इस चुनाव में जदयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. जदयू ने दिनेश प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, उनके सामने राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव थे. इस चुनाव में करीब 5402 वोटों के मार्जिन से जदयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. दिनेश प्रसाद को कुल 42286 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, राजद के मुन्ना यादव को 36884 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो दिनेश प्रसाद को कुल मतदान का 34 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं, मुन्ना यादव को 30 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.
2015 के चुनाव में राजद ने किया तख्ता पलट
2015 के चुनाव में राजद ने तख्ता पलट कर दिया. इस बार राजद और बीजेपी आमने-सामने थी. बीजेपी की टिकट से दिनेश प्रसाद के बेटे अजय कुमार चुनावी मैदान में थे. लेकिन, बीजेपी चुनाव हार गई. राजद के उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने 23940 वोटों के मार्जिन के साथ शानदार जीत दर्ज की. मुन्ना यादव को कुल 80790 वोट प्राप्त हुए थे, जो कुल मतदान का 50 प्रतिशत था. वहीं, अजय कुमार को 35 फीसदी वोट मिले थे.
2020 में भी राजद का जलवा बरकरार
2020 के विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने अपना कब्जा जमाए रखा. हालांकि, इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हुआ. महागठबंधन की तरफ से आरजेडी की टिकट से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव मैदान में थे तो वहीं इस बार यह सीट एनडीए में जदयू के खाते में गई थी. जदयू ने इस बार मनोज कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, अजय कुमार इस बार लोजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. मनोज कुमार और अजय कुमार दोनों कुशवाहा समाज से आते हैं. दोनों का आपस में जोरदार राजनीतिक टक्कर हुई. मनोज कुमार को 44506 वोट प्राप्त हुए. वहीं, अजय कुमार को 43496 वोट मिले. इस राजनीतिक टक्कर में आरजेडी के मुन्ना यादव बाजी मार गए और इस सीट पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमा लिया. मुन्ना यादव को कुल 60018 वोट मिले थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 33.51 फीसदी, मनोज कुमार को 24.85 फीसदी और अजय कुमार को 24.28 फीसदी वोट मिले थे.