21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: जनसुराज से ज्यादा NOTA को पड़ा वोट, इस सीट पर लोगों में दिखी नाराजगी!

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव परिणाम 2025 में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की और 202 सीटों पर कब्जा जमाया. मीनापुर में जदयू के अजय कुमार ने राजद के मुन्ना यादव को बड़े अंतर से हराया, जबकि जनसुराज का खाता नहीं खुला और नोटा को उससे ज्यादा वोट मिले. जानिए मीनापुर सीट पर रिजल्ट का पूरा गणित…

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो बीते दो तीन महीनों से हलचल थी, वह अब समाप्त हो गयी है. चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. जनता अगले पांच साल के लिए अपना प्रतिनिधि चुन चुकी है. अब सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार के चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें बीजेपी को 89 सीटें, जदयू को 85 सीटें, लोजपा(रा) को 19 सीटें, मांझी की हम पार्टी को 5 सीटें और आरएलएम को 4 सीटें शामिल हैं. एनडीए के खाते में कुल 202 सीटें आई हैं. वहीं महागठबंधन के हिस्से 41 सीटें गईं. कई जिलों में तो महागठबंधन का खाता भी नहीं खुल पाया. वहीं पूरे प्रदेश में जिस पार्टी की अधिक चर्चा रही वह है प्रशांत किशोर की नयी नवेली पार्टी जनसुराज. चुनाव से पहले तक बिहार में चर्चा थी कि इस बार जनता के पास तीसरा विकल्प जनसुराज है, लेकिन जनसुराज के प्रदर्शन ने यह बता दिया कि वह अभी बिहार की राजनीति को अच्छे से नहीं समझ पायी है. जनसुराज का खाता भी नहीं खुल सका. हैरानी की बात यह रही कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा सीट पर जनसुराज से अधिक वोट नोटा को मिले. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जनसुराज की स्थिति क्या रही है. साथ ही इससे यह भी साबित होता है कि इतने लोगों के मन में प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी थी.

बीते दो बार से विधायक थे मुन्ना यादव

Image 158
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मीनापुर विधानसभा का रिजल्ट

बता दें, मीनापुर विधानसभा सीट अपने राजनीतिक समीकरणों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. इस सीट पर बीते 10 सालों से राजद का कब्जा था. यहां से आरजेडी के चर्चित नेता मुन्ना यादव बीते 2 बार से चुनाव जीत रहे थे. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार का ऐसा जादू चला कि करीब 34 हजार के मार्जिन से जदयू प्रत्याशी अजय कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं, इस सीट पर जनसुराज ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे. प्रशांत कुशोर के उम्मीदवार तेज नारायण सहनी को कुल 6633 वोट प्राप्त हुए. हैरानी की बात यह है कि इसी सीट पर कुल 7805 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया. 

नोटा को जनसुराज से अधिक वोट

Image 159
नोटा को पड़े जनसुराज से अधिक वोट

बता दें, ‘नोटा’ ईवीएम में एक ऑप्शन होता है, जब आपको किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देना होता है तो आप नोटा का प्रयोग करते हैं. जनसुराज के प्रत्याशी को प्राप्त वोटों से करीब 1172 वोट अधिक नोटा को प्राप्त हुए. इस बात से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जनसुराज पार्टी लोगों के बीच जगह बनाने में कितनी सफल रही. मीनापुर सीट की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में यहां से जदयू और राजद प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. मतगणना की शुरुआत से ही जदयू उम्मीदवार अजय कुमार आगे चलते रहे. हालांकि, राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव भी रेस में थे. लेकिन, दोपहर के बाद जो अजय कुमार को बढ़त मिली फिर वे पीछे मुड़ कर नहीं देखे और कुल 34238 वोटों के मार्जिन से अजय कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं आरजेडी उम्मीदवार को कुल 79173 वोट प्राप्त हुए.

ALSO READ: ‘जोड़ी मोदिए-नीतीश जी के हीट होई…’ गाने पर जेडीयू समर्थकों ने खूब किया डांस, जीत के बाद ऐसे मना जश्न

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel