Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना स्थित कार्यालय के बाहर समथर्कों ने जमकर जश्न मनाया.
वायरल हुआ वीडियो
जदयू दफ्तर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर्थक मस्ती में डांस करते हुए देखे जा रहे हैं. इन समर्थकों ने चुनावी माहौल में हीट हुए “जोड़ी मोदिए-नीतीश जी के हीट होई” गाने पर जमकर डांस व मस्ती की.
शुरू से रही एनडीए की बढ़त
वैसे तो शुक्रवार सुबह काउंटिंग शुरू होने के तुरंत बाद से ही एनडीए बढ़त बनाए हुए थी. अंदाजा लगाया जा चुका था कि इस बार फिर से एनडीए सरकार की सत्ता में वापसी हो रही है. गिनती पूरी होने के बाद रिजल्ट भी यही निकला और एनडीए ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर ली.
एनडीए की वापसी
इस बार चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 89 और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 85 सीटें मिली है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को 25 सीटें ही मिली है. भारी वोटों से जीत हासिल करने के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार वापसी कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जमकर हुई आतिशबाजी
बता दें कि वोटों की गिनती में एनडीए को बढ़त मिलती देख शुक्रवार दोपहर से जेडीयू दफ्तर के बाहर जश्न का सिलसिला शुरू हो गया था. सभी समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ ही ढोल की थाप पर भी खूब डांस किया था. इसके अलावा इन लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav Update: ‘तेजस्वी हो गए फेजस्वी’, महागठबंधन की करारी हार के बाद तेज प्रताप का तंज

