Bihar Chunav Update: बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर भाई तेजप्रताप ने तंज कसा है. महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी फेजस्वी हो चुके हैं. महागठबंधन पार्टी का करारी हार के बाद उन्होंने भाई के खिलाफ ऐसा तंज कसा है.
काउंटिंग के रुझान
विधानसभा चुनाव की गिनती आज सुबह से जारी है. काउंटिंग में तेजस्वी यादव जीत की कगार पर हैं. हालांकि उनके महागठबंधन पार्टी की करारी हार हो गई है. इस दिन काउंटिंग में आए रुझानों में एनडीए 202 जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर आगे हैं. इससे साफ है कि बिहार में इस बार भी फिर से एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
दो चरणों में हुआ चुनाव
बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ है. इसके पहले चरण का मतदान 6 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न हुआ है. अब थोड़ी ही देर में इसके परिणाम की घोषणा की जाएगी.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

