बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव 2025 (Benipatti Assembly Election 2025)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 32 बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी के विनोद नारायण झा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की भावना झा को भारी हराया था. विनोद नारायण झा को कुल 78862 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भावना झा को 46210 मत मिले हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
ब्राह्मण बहुल क्षेत्र
इस सीट पर ब्राह्मण वोटर एक चौथाई संख्या में हैं. वहीं यादव मतदाताओं की आबादी 10 फीसदी है. इसके बाद पासवान और रविदास आते हैं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां कुल वोटर 2.86 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटर 1.51 लाख (52.7%) और महिला वोटर 1.35 लाख (47.2%) से ज्यादा हैं. यहां ट्रांसजेंडर वोटर की संख्या 12 (0.004%) है.
भाजपा और कांग्रेस में होती है टक्कर
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली भावना झा ने 55978 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के विनोद नारायण झा को 51244 वोट मिले थे. हार का अंतर 4734 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विनोद नारायण झा विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के महेश चंद्र सिंह को पटखनी दी थी. विनोद नारायण झा ने 31198 मत प्राप्त किये थे, वहीं महेश चंद्र सिंह ने 18556 मत. हार का अंतर 12642 वोटों का था.
कांग्रेस का रहा है गढ़
इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के छोटे प्रसाद सिंह जीते थे. इसके बाद लंबे समय तक इस सीट पर सीपीआई का कब्जा रहा. सीपीआई के तेजनारायण झा 1962, 1967,1972 और 1977 में यहां से विधायक चुने गए थे. 1969 में एसएसपी के वैद्यनाथ झा यहां से जीते थे. वहीं 1980, 1985 और 1990 में कांग्रेस के
योगेश्वर झा ने यहां से जीत हासिल की थी. शालीग्राम यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर 1995 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.