16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबेनीपट्टी

बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव 2025 (Benipatti Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Vinod Narayan Jha Won BJP 87,153
Nalini Ranjan Jha Lost INC 63,221
Mohammad Parvez Alam Lost Jan Suraaj Party 4,220
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VINOD NARAYAN JHA Won BJP 78,862
BHAWANA JHA Lost INC 46,210
RAJESH KUMAR YADAV Lost IND 9,572
NIRAJ KUMAR JHA Lost IND 3,878
VINOD SHANKAR JHA Lost IND 3,559
LALAN KISHOR JHA Lost IND 2,299
VINODANAND KAMAT Lost IND 2,128
NAGENDRA PRASAD YADAV Lost BSP 1,857
ANURADHA SINGH Lost TPLRSP 1,841
RUPESH KUMAR Lost IND 910
ABUBAKAR RAHMANI Lost IND 752
NUTAN DEVI Lost RPPRINAT 606
CHANDAN KUMAR Lost IND 569
MITHILESH CHANDRA JHA Lost IND 557
AMAR NATH Lost IND 522
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BHAWANA JHA Won INC 55,978
VINOD NARAIN JHA Lost BJP 51,244
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
VINOD NARAIN JHA Won BJP 31,198
MAHESH CHANDRA SINGH Lost LJP 18,556

बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 32 बेनीपट्टी सीट पर बीजेपी के विनोद नारायण झा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की भावना झा को भारी हराया था. विनोद नारायण झा को कुल 78862 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं भावना झा को 46210 मत मिले हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीपट्टी सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे थे.

ब्राह्मण बहुल क्षेत्र

इस सीट पर ब्राह्मण वोटर एक चौथाई संख्या में हैं. वहीं यादव मतदाताओं की आबादी 10 फीसदी है. इसके बाद पासवान और रविदास आते हैं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां कुल वोटर 2.86 लाख हैं, जिनमें पुरुष वोटर 1.51 लाख (52.7%) और महिला वोटर 1.35 लाख (47.2%) से ज्यादा हैं. यहां ट्रांसजेंडर वोटर की संख्या 12 (0.004%) है.

भाजपा और कांग्रेस में होती है टक्कर

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़नेवाली भावना झा ने 55978 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के विनोद नारायण झा को 51244 वोट मिले थे. हार का अंतर 4734 वोटों का था. 2010 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के विनोद नारायण झा विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के महेश चंद्र सिंह को पटखनी दी थी. विनोद नारायण झा ने 31198 मत प्राप्त किये थे, वहीं महेश चंद्र सिंह ने 18556 मत. हार का अंतर 12642 वोटों का था.

कांग्रेस का रहा है गढ़

इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के छोटे प्रसाद सिंह जीते थे. इसके बाद लंबे समय तक इस सीट पर सीपीआई का कब्जा रहा. सीपीआई के तेजनारायण झा 1962, 1967,1972 और 1977 में यहां से विधायक चुने गए थे. 1969 में एसएसपी के वैद्यनाथ झा यहां से जीते थे. वहीं 1980, 1985 और 1990 में कांग्रेस के योगेश्वर झा ने यहां से जीत हासिल की थी. शालीग्राम यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर 1995 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel