ePaper

BJP Candidates List: मैथिली ठाकुर को मौका नहीं, बीजेपी ने बेनीपट्टी से फिर विनोद नारायण झा पर जताया भरोसा

14 Oct, 2025 3:59 pm
विज्ञापन
Vinod Naraya Jha

विनोद नारायण झा और मैथिली ठाकुर

BJP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 मंत्रियों को टिकट दिया गया है. 9 महिला उम्मीदवार भी इस लिस्ट में शामिल है.

विज्ञापन

BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में गायिका मैथिली ठाकुर का नाम शामिल नहीं है. मधुबनी जिले की बेनीपट्टी सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अपने वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रवक्ता और मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है.

टिकट कटने की चल रही थी खबर

एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें बीजेपी के 21 मौजूदा विधायक का नाम था. कहा जा रहा था कि इस लिस्ट में शामिल विधायकों का नाम कटने वाला है. इस लिस्ट में बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा का भी नाम शामिल था. उनके स्थान पर बीजेपी के टिकट पर मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी तेज थी.

बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मैथिली ठाकुर की मुलाकात और तावड़े के ट्वीट ने इन अटकलों को और हवा दी थी. ठाकुर से जब बीजेपी की टिकट मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि आगे जो भी होगा मैं बताउंगी. लेकिन मंगलवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट से यह साफ हो गया कि फिलहाल बीजेपी ने उन्हें बेनीपट्टी से उम्मीदवार नहीं बनाया है.

तावड़े ने पोस्ट में क्या लिखा

विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से अपने राज्य लौटना चाहती हैं. हमने उनसे आग्रह किया कि वे बिहार के विकास में अपना योगदान दें.” इस ट्वीट के बाद से बिहार की सियासी फिजाओं में यह बात तैरने लगी थी कि मैथिली ठाकुर को बीजेपी बेनीपट्टी से टिकट दे सकती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विनोद नारायण झा ने क्या-क्या काम करवाया

विधायक विनोद नारायण झा ने पिछले 5 साल में सड़क, पुल, स्कूल, अस्पताल और विकास के कई काम करवाए हैं. इस कार्यकाल में उन्होंने कोर्ट, अनुमंडल अस्पताल, जेल, एएनएम स्कूल, सरकारी आईटीआई कॉलेज, फायर स्टेशन और कलुआही में अस्पताल जैसे प्रोजेक्ट्स पूरा करवाए.

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में विनोद नारायण झा के सुझाव पर शोभन से मकीया-अगरोपट्टी तक 37.5 किमी सड़क और बेनीपट्टी से दरभंगा एम्स को जोड़ने वाली सड़क की स्वीकृति मिली है. संस्कृत शोध संस्थान बनाने के लिए 56.80 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है. 66 सड़कों और चार बड़े पुलों की स्वीकृति के साथ क्षेत्र में विकास के कई काम हुए.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी की गुगली से NDA होगा क्लीन बोल्ड, बिहार में दो बार मनाई जाएगी दिवाली, सीट बंटवारे पर RJD नेता ने किया बड़ा खुलासा

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें