BREAKING NEWS
शहर चुने:
सकरा विधानसभा चुनाव 2025
(Sakra Vidhan Sabha Chunav 2025)
सकरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर राजद और जदयू दोनों का बराबर कब्जा रहा है. कभी राजद तो कभी जदयू के विधायक इस सीट की कुर्सी पर बैठे हैं. वर्तमान में यहां से जदयू के अशोक कुमार चौधरी विधायक हैं.
सकरा विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
सकरा विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित सकरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से पिछले चुनाव में जदयू के अशोक कुमार चौधरी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें टक्कर दे रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम. दोनों के बीच काफी क्लोज फाईट देखने को मिली थी.
सकरा विधानसभा सीट पर 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के शिवनंदन पासवान ने कांग्रेस के फकीर चंद राम को हराया था. 1980 के चुनाव में कांग्रेस के फकीरचंद राम ने जनता पार्टी सेक्यूलर के पलटन राम को हराया था. 1985 में लोक दल के शिवनंदन पासवान, 1990 और 1995 में जनता पार्टी के कमल पासवान इस सीट से विजयी रहे थे.
2010 विधानसभा चुनाव
यह सीट जदयू और आरजेडी दोनों के लिए मुफीद मानी जाती रही है. यह सीट कभी आरजेडी के खाते में गई तो कभी जदयू के खाते में. 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू और राजद के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली थी. जदयू ने सुरेश चंचल को उम्मीदवार बनाया था. वहीं राजद ने लाल बाबू राम को टिकट दिया था. इस चुनाव में जदयू ने बाजी मारी और करीब 13045 वोटों के मार्जिन से राजद के लाल बाबू राम को हराया. सुरेश चंचल को कुल 55486 वोट हासिल हुए, वहीं राजद के लाल बाबू राम को 42441 वोट प्राप्त हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो जदयू के खाते में 48 प्रतिशत वोट आए, वहीं राजद के हिस्से 37 प्रतिशत वोट आया.
2015 विधानसभा चुनाव
2015 के चुनाव में बीजेपी और राजद के बीच लड़ाई थी. राजद ने एक बार फिर लाल बाबू राम पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा. वहीं बीजेपी ने अर्जुन राम को टिकट दिया था. इस बार बाजी पलट गई. राजद के लाल बाबू राम चुनाव जीत गए. उन्हें कुल 75010 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के अर्जुन राम को 61998 वोट हासिल हुए थे. बीजेपी के खाते में कुल 40 फीसदी और राजद के खाते में 48 फीसदी वोट जुड़े थे.
2020 विधानसभा चुनाव
2020 के चुनाव में फिर से जदयू लौटी. इस बार जदयू ने अशोक कुमार चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके सामने कांग्रेस के उमेश कुमार राम थे. जदयू ने इस चुनाव में बाजी मार ली. अशोक कुमार चौधरी को कुल 67265 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, उमेश कुमार राम को 65728 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर हुए कुल मतदान का 40.25 प्रतिशत वोट अशोक कुमार चौधरी के खाते में गया और 39.33 फीसदी वोट कांग्रेस के हिस्से आया.