16.1 C
Ranchi

शाहपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Shahpur Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Rakesh Ranjan Won BJP 88,655
Rahul Tiwari Lost RJD 73,430
Padma Ojha Lost Jan Suraaj Party 3,948
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAHUL TIWARY Won RJD 64,393
SHOBHA DEVI Lost IND 41,510
MUNNI DEVI Lost BJP 21,355
GANGADHAR PANDEY Lost IND 3,836
HARENDRA SINGH Lost RJnJnP 3,571
BHUTESHWAR YADAV Lost IND 2,876
VED PRKASH Lost RLSP 2,689
SANTOSH KUMAR SRIVASTAV Lost JP 2,522
KUMAR AVINASH CHANDRA Lost IND 2,060
KRISHNA RAM Lost IND 2,004
GUDIYA DEVI Lost NCP 1,338
RAKESH KUMAR MISHRA Lost JAPL 1,326
KHYALEE KUWOR Lost IND 1,198
KALIKA PRASAD SINGH Lost IND 734
LAKSHMAN KUMAR OJHA Lost BRRTD 634
SANJEEV KUMAR PANDEY Lost IND 596
MUNNA SHARMA Lost MADP 507
GOUTTAM OJHA Lost IND 473
NANHAK SINGH Lost BMUP 456
MANOJ YADAV Lost IND 440
MANNAN SAHA Lost IND 387
YASH TRIPATHI Lost RSWD 328
SHAMBHU PRASAD SHARMA Lost HVD 317
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAHUL TIWARY Won RJD 69,315
VISHESHWAR OJHA Lost BJP 54,745
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
MUNNI DEVI Won BJP 44,795
DHARMPAL SINGH Lost RJD 36,584

शाहपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

2020 शाहपुर विधानसभा का चुनावी परिणाम(Shahpur Assembly Election)

वर्ष 2020 में शाहपुर सीट पर राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार राहुल तिवारी ने निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी को बड़े अंतर से हराया था. राहुल तिवारी को अपने बेहतरीन जमीनी संपर्क और सामाजिक समीकरण साधने की कला का लाभ मिला. उन्होंने 22,883 वोटों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. कुल मतदान प्रतिशत 41.14% रहा, जो राज्य के औसत से थोड़ा कम था, लेकिन फिर भी निर्णायक साबित हुआ. राहुल तिवारी (राजद): 64,393 शोभा देवी (निर्दलीय): 41,510 मुन्नी देवी (भाजपा): 21,355

2015 शाहपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट(Shahpur Assembly)

2015 विधानसभा चुनाव में राजद के राहुल तिवारी ने भाजपा के विश्वेश्वर ओझा को 14,570 वोटों से हराया था. राहुल तिवारी को 69,315 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के विश्वेश्वर ओझा को 54,745 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था.

2010 शाहपुर विधानसभा में भाजपा की हुई थी जीत(Shahpur Vidhan Sabha) 

2010 चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी की इस सीट पर जीत हुई थी. बीजेपी की मुन्नी देवी ने राजद के धर्मपाल सिंह को 8,211 वोटों से हराया था. मुन्नी देवी (भाजपा): 44,795 धर्मपाल सिंह (राजद): 36,584

क्षेत्रीय परिदृश्य:

शाहपुर क्षेत्र मुख्यतः ग्रामीण और कृषि आधारित है. यहां की राजनीति जातीय समीकरणों, विकास कार्यों, किसान मुद्दों और स्थानीय नेतृत्व की पकड़ पर आधारित रहती है. यादव, कुर्मी, भूमिहार और दलित समुदायों का यहां खासा प्रभाव है. 2020 में राजद ने यादव और मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट कर अच्छी पकड़ बनाई थी, जबकि शोभा देवी को स्थानीय स्तर पर कुछ जातीय समूहों का समर्थन प्राप्त था, जो नाकाफी साबित हुआ.

2025 शाहपुर विधानसभा के संभावित समीकरण:

2025 के विधानसभा चुनाव में शाहपुर सीट पर मुकाबला और रोचक होने की संभावना है. राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. राहुल तिवारी या कोई नया चेहरा उम्मीदवार हो सकता है, जो पिछली सरकार के कामों का हवाला देते हुए वोट मांगेगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) [जदयू] भी इस सीट पर खासा जोर लगा रहे हैं. एनडीए गठबंधन मतदाताओं तक विकास और स्थायित्व का संदेश लेकर पहुंचेगा. कांग्रेस, भले ही इस क्षेत्र में कमजोर रही हो, पर नए चेहरों के सहारे वापसी की कोशिश कर सकती है. स्वतंत्र प्रत्याशी और क्षेत्रीय छोटे दल भी समीकरण बिगाड़ने या परिणाम प्रभावित करने में भूमिका निभा सकते हैं.

प्रमुख मुद्दे:

सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव कृषि संकट और किसानों की आय बढ़ाने की मांग बेरोजगारी की समस्या स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में बेहतर शिक्षा सुविधाओं की मांग

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel