संदेश विधानसभा चुनाव 2025 (Sandesh Assembly Election 2025)
संदेश विधानसभा बिहार राज्य के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह भोजपुर जिले में स्थित है और आरा संसदीय सीट के 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. ये सीट पूरी तरह से यादव बहुल इलाके के तौर पर देखी जाती रही है. ऐसे में हर बार राजनीतिक दलों की ओर से इसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार मैदान में उतारे जाते हैं.
संदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 47,099 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.15% है. वहीं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 496 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.17% है. संदेश विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 14,582 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 5% है. संदेश विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 278,042 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 95.34% है. संदेश विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 13,590 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 4.66% है. वहीं 2020 विधानसभा चुनाव के अनुसार संदेश विधानसभा के कुल मतदाता 291632 है.
साल 2020 में संदेश विधानसभा सीट पर था त्रिकोणीय मुकाबला(Sandesh Assembly Election)
साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान संदेश विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार किरण देवी लगभग 52 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव जीतीं. त्रिकोणीय मुकाबले में किरण देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के विजेंद्र यादव को हराया था. वहीं दूसरे स्थान के लिए मुकाबला एलजेपी उम्मीदवार श्वेता सिंह और जेडीयू उम्मीदवार विजयेंद्र यादव के बीच देखने को मिला. दोनों को लगभग 19 प्रतिशत वोट मिले थे. किरण देवी को कुल 79599 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे विजेंद्र यादव को 28992 मत मिले हैं. हालांकि लोजपा की श्वेता सिंह ने भी बराबरी पर टक्कर दी. श्वेता सिंह को 28500 वोट मिले.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजे(Sandesh Vidhan Sabha)
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू के गठबंधन के दौरान ये सीट RJD के खाते में गई थी. इस सीट पर राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार यादव ने जीत दर्ज की थी. RJD उम्मीदवार अरुण कुमार यादव को इस सीट पर 75 हजार के करीब वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के संजय सिंह सिर्फ 48 हजार वोट बटोर पाए थे. जबकि 2010 के चुनाव में नतीजा इसका उल्टा था, जहां संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी और अरुण यादव की हार हुई थी. वर्ष 2015 के संदेश विधानसभा चुनाव में राजद के अरुण कुमार 74306 वोट मिला था. वहीं भाजपा के संजय सिंह को 48879 वोट मिले थे.