16.1 C
Ranchi

रक्सौल विधानसभा चुनाव 2025 (Raxaul Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Pramod Sinha Won BJP 106,765
Shyam Bihari Prasad Lost INC 88,887
Kapildev Prasad (Bhavan Patel) Lost Jan Suraaj Party 14,656
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Pramod Kumar Sinha Won BJP 80,979
Rambabu Prashad Yadav Lost INC 44,056
Suresh Kumar Lost IND 28,593
Dr. Ajay Kumar Singh Lost BSP 12,267
Mustaque Ali Lost IND 2,236
Arbind Prasad Sah Lost IND 2,197
Madan Prasad Lost IND 960
Umang Kumar Gupta Lost JMBP 942
Kundan Kumar Lost TPLRSP 694
Haider Ali Lost JDR 565
Devendra Kumar Singh Lost RSWD 479
Bhulan Kumar Lost IND 447
Bablu Kumar Lost JAC 384
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AJAY KUMAR SINGH Won BJP 64,731
SURESH KUMAR Lost RJD 61,562
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. AJAY KUMAR SINGH Won BJP 48,686
RAJ NANDAN RAI Lost LJP 38,569

रक्सौल विधानसभा चुनाव परिणाम

रक्सौल विधानसभा सीट पर 1990 से पहले कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था. कांग्रेस यहां पर पांच बार चुनाव जीत चुकी है. लेकिन, 2010 से इस सीट पर जदयू का कब्जा है.जातीय समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में यादव और मुस्लिम मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या है. भूमिहार, कोइरी, ब्राह्मण और राजपूत वोटरों की संख्या भी अच्छी है. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के सियासी दांव सामने आ रहे हैं. भारत और नेपाल की सीमा से सटे रक्सौल विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपनी गोलबंदी शुरू कर दी है. बिहार की रक्सौल विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में है. फिलहाल यहां से BJP के प्रमोद सिंह मौजूदा विधायक हैं. वर्ष 2020 के विधान सभा चुनाव में प्रमोद सिंह ने रामबाबू यादव को पराजित किया था. 2000 विधानसभा चुनाव से लेकर पिछले 2015 विधानसभा चुनावों तक यहां से सिर्फ BJP ही जीतती आई है.

रक्सौल विधानसभा चुनाव (Raxaul Assembly) सीट का इतिहास

रक्सौल विधानसभा सीट पर वर्ष 2000 विधानसभा चुनाव से लेकर पिछले 2015 विधानसभा चुनावों तक यहां से सिर्फ BJP ही जीतती आई है. उससे पहले 1990 और 1995 में इस सीट पर जनता दल के पास यह सीट थी. 1951 में हुए पहले चुनाव में यहां कांग्रेस के राधा पांडे विजयी हुए थे. आजादी के बाद से अगर इस विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 1985 तक कांग्रेस का यह गढ़ हुआ करता था. कांग्रेस इस सीट से 8 बार चुनाव जीत चुकी है. 1969 में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने 1985 तक लगातार यहां से 5 बार चुनाव जीतती रही थी.

जातीय समीकरण

इस सीट पर सबसे ज्यादा संख्या यादव और मुस्लिम मतदाताओं की है. इसके बाद भूमिहार, कोइरी, ब्राह्मण और राजपूत वोटरों हैं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel