13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटिंग से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल बॉर्डर सील, गिराया गया बैरियर

Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है. चुनाव से 72 घंटे पहले यह निर्णय लिया गया है. मतदान खत्म होने तक बॉर्डर इलाकों में कड़ी निगरानी रहेगी. जरुरी सेवाओं और मेडिकल इमरजेंसी के लिए आने-जाने की अनुमति दी गई है.

Bihar Chunav 2025: लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. भारत-नेपाल स्तरीय जिला समन्वय समिति (India-Nepal Level District Coordination Committee) की बैठक में लिये गये निर्णय के कारण बॉर्डर को शनिवार को सील कर दिया गया है. भारत और नेपाल के बीच चुनाव को देखते हुए चुनाव से 72 घंटे पहले बॉर्डर को सील करने का निर्णय लिया गया था. इसी वजह से बॉर्डर को शनिवार से सील कर दिया गया है,

कब से सामान्य होगी आवाजाही

अब मतदान की समाप्ति 11 नवंबर की शाम छह बजे के बाद बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य होगी. आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल इमरजेंसी, उचित यात्रा कागजात होने की स्थिति में आने-जाने की अनुमति दी गयी है.

नेपाल में रहने वाले भारतीय नागरिक जो मतदान करने के लिए आना चाहते है, उनको भी कार्ड दिखाकर आने की अनुमति होगी. बॉर्डर से किसी प्रकार के वाहनों को नहीं आने-जाने दिया जायेगा. पैदल कार्ड दिखाकर और भारत में आने का उचित कारण बताने पर लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जवानों को दिया गया दिशा-निर्देश

चुनाव को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) रक्सौल मनीष आनंद ने शनिवार को मैत्री पुल पर पहुंचकर एसएसबी के जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिया. उनके साथ, हरैया थाना के थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान भी मौजूद थे.

शनिवार को बॉर्डर सील होने के बाद पैदल लोगों को आधार कार्ड दिखाकर आने दिया जा रहा था. सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के तरफ सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा निगरानी की जा रही है. ग्रामीण नाका से आवागमन पूरी तरह से बंद है.

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर में कूड़े में VVPAT पर्चियां मिलने के बाद बवाल, समर्थकों के साथ पहुंचे उम्मीदवार, DM ने बैठाई जांच

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel