Bulldozer Action: मोतिहारी में नए सरकार के गठन के बाद सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा पर प्रशासन सख्त है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल कार्यालय बेतिया राज, सैरात सहित जमीन से अबैध कब्जा हटाने की तैयारी में जुटी है. बेतिया राज के 8 एकड़ 70 डिसमिल जमीन पर अबैध कब्जा से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन द्वारा 24 लोगो को नोटिस दिया गया है.
24 लोगों को सरकार ने भेजा नोटिस
राजस्व पदाधिकारी विनोद पांडेय ने बताया कि राजस्व अधिकारी बेतिया राज के द्वारा भेजी गई सूची पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. पत्र के आलोक में ममरखा में एक एकड़ 68 डिसमिल जमीन पर अबैध कब्जा को लेकर दो लोगो को नोटिस किया गया है. वही परसा मौजा में खाता नम्बर 04 व थाना नम्बर 78 में 7 एकड़ 02 डिसमिल जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर 22 लोगो को नोटिस किया गया है. सभी 24 अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामिला करा दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सरकार के आदेश के आधार पर हो रही कार्रवाई: प्रशासन
इस मामले को लेकर जब मीडिया ने प्रशासन के अधिकारियों से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि सरकार के आदेश के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. अवैध अतिक्रमण करने वालों ने अगर निर्धारित समय तक अतिक्रमण खाली नहीं किया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा. इस दौरान जो पैसा खर्च होगा वह भी अतिक्रमणकारियों से लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: पटना की सड़कों पर सुपरबाइक से धूम मचाते दिखे तेज प्रताप यादव, देखें वीडियो

