बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Bakhtiarpur Assembly Election 2025)
बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर 2020 में राजद के अनिरुद्ध कुमार यादव ने भाजपा के रणविजय सिंह यादव को हराकर जीत दर्ज की, जिससे राजद की पकड़ मजबूत हुई. 2015 में भाजपा की वापसी हुई, जबकि 2010 में राजद ने भाजपा को हराया था.
बख्तियारपुर विधानसभा सीट बिहार के पटना जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण सीट है, जो पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां मतदाताओं की संख्या लगभग 2.33 लाख है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,26,373 और महिला मतदाता 1,07,061 हैं. यह सीट बख्तियारपुर, दनियावां और खुसरुपुर प्रखंडों को कवर करती है. इस सीट पर राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है, और समय-समय पर सत्ता परिवर्तन होता रहा है.
2020: राजद ने सीट पर कब्जा किया(Bakhtiarpur Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के अनिरुद्ध कुमार यादव ने भाजपा के रणविजय सिंह यादव को 20,672 वोटों के अंतर से हराकर बख्तियारपुर सीट पर कब्जा किया. अनिरुद्ध कुमार यादव को 89,483 वोट मिले, जबकि रणविजय सिंह यादव को 68,811 वोट प्राप्त हुए. इस जीत ने राजद की इस क्षेत्र में पकड़ को और मजबूत किया.
2015: भाजपा की वापसी(Bakhtiarpur Vidhan Sabha)
2015 के चुनाव में भाजपा के रणविजय सिंह यादव ने राजद के अनिरुद्ध कुमार यादव को हराकर सीट पर कब्जा किया. रणविजय सिंह यादव को 61,496 वोट मिले, जबकि अनिरुद्ध कुमार यादव को 53,594 वोट प्राप्त हुए. यह चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ा गया था, जिसमें राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल थे. रणविजय सिंह यादव की जीत ने भाजपा को इस क्षेत्र में मजबूती प्रदान की.
2010: राजद की जीत
2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अनिरुद्ध कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विनोद यादव को हराकर सीट पर कब्जा जमाया. अनिरुद्ध कुमार यादव को 52,782 वोट मिले, जबकि विनोद यादव को 38,037 वोट प्राप्त हुए. यह जीत राजद के लिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे पहले इस सीट पर अन्य दलों का प्रभाव रहा था.