16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावबिहारशरीफ

बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Sharif Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Dr. Sunil Kumar Won BJP 90,715
Omair Khan Lost INC 60,995
Dinesh Kumar Lost Jan Suraaj Party 4,986
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Dr. Sunil Kumar Father's Name :-Bhagwat Prasad Won BJP 81,888
Sunil Kumar Father’s Name :- Shyamnandan Prasad Lost RJD 66,786
Afreen Sultana Lost IND 13,443
Shamim Akhtar Lost SDPI 2,626
Ritu Kumar Alias Bhosu Bhai Yadav Lost IND 2,450
Sudhanshu Kumar Lost JD(S) 1,937
Md. Safir Alam Lost RSSCMJP 1,820
Shashikant Kumar Alias Banti Raj Lost BSP 1,506
Anil Kumar Lost IND 1,432
Manoj Prasad Lost IND 1,148
Md. Akhtar Lost LJD 1,050
Mithilesh Paswan Lost IND 1,005
Rajkumar Lost NCP 990
Adarsh Patel Lost JTVP 833
Umesh Paswan Lost IND 570
Sachin Kumar Lost IND 558
Sunil Paswan Lost IND 523
Ravi Ranjan Kumar Lost JP 475
Prabhat Kumar Nirala Lost SaBP 436
Ashok Kumar Lost RJSPS 306
Kaushal Kumar Kaushlendra Sinha Alias Bharat Manas Lost IND 301
Anish Kumar Lost SSD 299
Irshad Ahmad Lost AIMF 259
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR.SUNIL KUMAR Won BJP 76,201
MOHAMMAD ASGHAR SHAMIM Lost JD(U) 73,861
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DR. SUNIL KUMAR Won JD(U) 77,880
AAFRIN SULTANA Lost RJD 54,168

बिहारशरीफ विधानसभा चुनाव परिणाम

बिहार शरीफ: बिहारशरीफ में विधानसभा का पहला चुनाव साल 1967 में हुआ. इस चुनाव में सीपीआई को जीत मिली थी. सीपीआई को 1969 के चुनाव में भी जीत मिली थी. इसके बाद 1972 के चुनाव में भारतीय जनसंघ सीपीआई पर जीत दर्ज करती है. बिहार के नालंदा जिले में स्थित बिहार शरीफ विधानसभा सीट राजनीतिक इतिहास की एक दिलचस्प मिसाल पेश करती है. बिहारशरीफ में विधानसभा का पहला चुनाव साल 1967 में हुआ. इस चुनाव में सीपीआई को जीत मिली थी. सीपीआई को 1969 के चुनाव में भी जीत मिली थी. इसके बाद 1972 के चुनाव में भारतीय जनसंघ सीपीआई पर जीत दर्ज करती है. और अगले ही चुनाव में सीपीआई फिर यहां पर वापसी करती है. 1980 में मिली जीत सीपीआई की यहां पर आखिरी जीत थी. बिहारशरीफ में पिछले चार चुनावों में डॉक्टर सुनील कुमार ने जीत हासिल की है.

बिहारशरीफ विधानसभा में पिछले तीन चुनावों का इतिहास(Bihar Sharif Assembly Election)

2020: बीजेपी के डॉ. सुनील कुमार ने आरजेडी के सुनील कुमार को 15,102 मतों के अंतर से हराया. यह उनकी लगातार तीसरी जीत थी. बिहार शरीफ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ था, जिसमें 48.36% मतदान हुआ. डॉ. सुनील कुमार ने 15,102 मतों के अंतर से जीत दर्ज की, जो बीजेपी की लगातार तीसरी जीत थी. 2015: डॉ. सुनील कुमार ने बीजेपी के टिकट पर जेडीयू के मोहम्मद असगर शमीम को 2,340 वोटों के अंतर से हराया. ​ 2010: जेडीयू के टिकट पर डॉ. सुनील कुमार ने आरजेडी की आफरीन सुल्ताना को 23,712 वोटों के अंतर से हराया.

सामाजिक ताना-बाना:

बिहार शरीफ की कुल जनसंख्या 4,35,814 है, जिसमें 33.05% ग्रामीण और 66.95% शहरी आबादी है. यह सीट कोरी जाति के प्रभाव वाली मानी जाती है. बिहार शरीफ विधानसभा सीट पर डॉ. सुनील कुमार की लगातार जीत इस बात का संकेत है कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और सामाजिक समीकरणों को समझते हुए जनता का विश्वास जीता है. उनकी यह सफलता राजनीति में जातीय समीकरणों के महत्व को भी दर्शाती है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel