16.1 C
Ranchi

रूपौली विधानसभा चुनाव 2025 (Rupauli Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Kaladhar Mandal Won JDU 77,433
Bima Bharti Lost RJD 36,824
Amod Kumar Lost Jan Suraaj Party 1,685
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIMA BHARTI Won JD(U) 64,324
SHANKAR SINGH Lost LJP 44,994
VIKASH CHANDRA MANDAL Lost CPI 41,963
KALADHAR PRASAD MANDAL Lost IND 6,197
PREMPARKASH MANDAL Lost IND 5,593
NILAM DEVI Lost IND 4,077
DEEPAK KUMAR SHARMA Lost JANADIP 3,134
MANOJ KUMAR BHARTI Lost IND 2,363
MD. QUAMRUZ ZAMAN Lost RSSCMJP 1,762
SIKANDAR SINGH Lost RJBP 1,513
BRAJNANDAN PODDAR Lost BSP 1,412
USHA DEVI Lost BLRP 1,326
ABHAY SINGH Lost IND 1,169
VIRENDRA KUMAR Lost JPS 942
RUBY KUMARI Lost VCSMP 881
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIMA BHARTI Won JD(U) 50,945
PREM PRAKASH MANDAL Lost BJP 41,273
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
BIMA BHARTI Won JD(U) 64,887
SHANKAR SINGH Lost LJP 27,171

रुपौली विधानसभा चुनाव परिणाम

रुपौली विधानसभा पूर्णिया जिले में आता है और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट काफी सुर्खियों में रहती है. 2005 से यहां जदयू की टिकट पर बीमा भारती चुनाव जीतती आयीं. 2020 में भी बीमा भारती जदयू से विधायक बनी लेकिन बाद में राजद में शामिल हो गयीं. राजद ने बीमा भारती को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया. बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा दिया. बाद में 2024 में रुपौली में उपचुनाव हुए तो शंकर सिंह निर्दलीय यहां से जीते.

रूपौली विधानसभा चुनाव मे 2020 के चुनाव परिणाम( (Rupauli Assembly Election)

2020 के चुनाव में तब जदयू में रहीं बीमा भारती ने जीत दर्ज की. बीमा भारती ने लोजपा के शंकर सिंह को हराया था. 2020 के चुनाव मैदान में कुल 15 उम्मीदवार थे. 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. इस हाई प्रोफाइल सीट पर हुए मुकाबले में बीमा भारती को 64324 वोट मिले थे. लोजपा के शंकर सिंह को 44994 वोट तो कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदचार विकास चंद्र मंडल को 41963 वोट मिले थे.

रूपौली विधानसभा चुनाव मे 2015 के चुनाव परिणाम( (Rupauli Assembly)

2015 के चुनाव में भी जदयू ने तब की विधायक बीमा भारती को ही टिकट दिया था. बीमा भारती ने लगातार चार बार के चुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले वर्ष 2000 के चुनाव में इसी सीट से बीमा भारती निर्दलीय जीत चुकी थीं. 2005 में लोजपा से शंकर सिंह यहां से जीते थे. 2024 के उपुचनाव में शंकर सिंह लोजपा से हटे और निर्दलीय मैदान में कूद गए थे. उन्हें जीत भी मिली. बीमा भारती के रिश्ते जदयू से खट्टे हुए तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी. राजद में शामिल हुईं और पूर्णिया लोकसभा की उम्मीदवार बनीं. बीमा भारती पू्र्णिया चुनाव हारीं तो 2024 के रूपौली उपचुनाव में राजद की ओर से मैदान में उतरीं लेकिन इस त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की. जदयू के कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर रहे. जबकि बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थीं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel