13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34 Second Viral Video: ब्रह्मांड की सबसे खतरनाक आवाज, दंग कर देगी ब्लैक होल की ध्वनि, यहां देखिए वीडियो

34 Second Video: सोशल मीडिया पर एक ब्लैक होल की आवाज वाला वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है. हजारों लोगों ने वीडियो देखा है. कई यूजर्स ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो कहा है. एक यूजर ने लिखा कि किसी हॉरर फिल्म से भी इसकी ध्वनि ज्यादा डरावनी है.

34 Second Viral Video: ब्रह्मांड रहस्यों से भरा है, न तो इसके ओर का पता है और छोर का. अंतहीन और अनंत ब्रह्मांड में ऐसी-ऐसी दुर्लभ चीजें है जिसे इंसान समझ भी नहीं पाया है. इन्हीं रहस्यों में से एक है ब्लैक होल. ब्रह्मांड के सबसे डरावने रहस्यों में से एक है ब्लैक होल. जितना खतरनाक खुद ब्लैक होल है उससे भी ज्यादा खतरनाक उसी धवनि है, ब्लैक होल की आवाज किसी भी इंसान को चौंका देगी. हाल के समय में नासा ने एक सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकलने वाली ध्वनि तरंगों को रिकॉर्ड किया है. ब्लैक होल से निकलने वाली ध्वनि का नासा ने सोनिकिफिकेशन कर उसे साउंड में तब्दील किया है. यह आवाज इतनी भयानक और रहस्यमयी है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 34 सेकंड के वीडियो में निकलने वाली यह आवाज ब्लैक होल की है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक मैसिव ब्लैक होल की ध्वनि को कैप्चर किया है. करीब 250 मिलियन प्रकाश वर्ष (Light Year) दूर इस से आने वाली ध्वनि को नासा के वैज्ञानिकों ने कैप्चर किया है. हालांकि इसे सीधा नहीं सुना जा सकता, इसके लिए वैज्ञानिकों ने इसे ध्वनि ऊर्जा में सोनिकिफिकेशन के जरिए बदला है. 34 सेकंड में ब्लैक होल की ध्वनि एक कंपन की तरह सुनाई दे रही है. एक यूजर ने लिखा किसी हॉरर फिल्म से भी खतरनाक है ब्लैक होल की आवाज.

ब्लैक होल क्या होता है?

ब्लैक होल एक ऐसा स्थान है जहां से कोई भी चीज वापस नहीं आती. इसका गुरुत्वाकर्षण इतना ताकतवर होता है कि यह लाइट को भी वापस आने नहीं देता. अंतरिक्ष में ब्लैक होल ऐसा दानव है जिसके अंदर जो गया वो कभी वापस नहीं आ सकता है. यह इतना ताकतवर होता है कि हमारे सूर्य से भी बड़े तारों को यह बड़े आराम से निकल सकता है. अंतरिक्ष में हजारों ब्लैक होल मौजूद हैं. हमारी मिल्की वे गैलेक्सी के केंद्र में भी एक मैसिव ब्लैक होल मौजूद है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर ब्लैक होल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1.33 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने ब्लैक होल की ध्वनि को सुनकर अचरज जाहिर किया है. कई लोगों ने इसे अमेजिंग करार दिया है. एक यूजर ने लिखा उसकी उम्मीदों से ज्यादा खतरनाक है ब्लैक होल की ध्वनि.

Also Read: Viral Video: इंसानों की तरह बात करता है यह कौवा, मदद करने पर कहता है थैंक्यू सर, वायरल हो रहा वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel