साहेबपुर कमाल विधानसभा चुनाव 2025 (Sahebpur Kamal Assembly Election 2025)
41.45 प्रतिशत मतदान के बीच मिली इस जीत ने यह साफ कर दिया था कि जनता ने बदलाव का समर्थन किया था. अब, 2025 के चुनावी रण में इस सीट पर फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी प्रमुख दल इस सीट को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
2020 में राजद को मिली थी जीत(Sahebpur Kamal Assembly Election)
2020 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के सत्तानन्द संबुद्धा ने जनता दल यूनाइटेड के शशिकांत कुमार शशि को 14,225 वोटों से हराया था. राजद के सत्तानन्द को 64,888 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं जदयू के शशिकांत को 50,663 वोट मिले थे.
2015 में लोजपा को मिली थी करारी शिकस्त
2015 विधानसभा की बात करें तो राजद को भारी मतों से जीत मिली थी. राजद प्रत्याशी श्री नारायण यादव को 78, 225 वोट मिले थे. वहीं लोजपा के एमडी असलम को 32,751 वोट मिले थे.
2025 चुनाव में प्रमुख फैक्टर
जातीय समीकरण, स्थानीय विकास, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दे यहां के चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाले प्रमुख फैक्टर होंगे. साहेबपुर कमाल का राजनीतिक इतिहास बताता है कि यहां मतदाता अपने फैसले से नए संकेत देने में माहिर रहे हैं. क्या इस बार भी राष्ट्रीय जनता दल अपना गढ़ बचा पाएगा, या फिर एनडीए कोई नई कहानी लिखेगा? किसके चेहरे पर जनता भरोसा जताएगी और किसके सपनों पर पानी फिरेगा? इन सभी सवालों के जवाब जल्द सामने होंगे.