16.1 C
Ranchi

बेलदौर विधानसभा चुनाव 2025 (Beldour Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PANNA LAL SINGH PATEL Won JDU 69,218
MITHILESH KUMAR NISHAD Lost INC 41,726
Gajendra Kumar Singh (Nishad) Lost Jan Suraaj Party 3,554
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Panna Lal Singh Patel Won JD(U) 56,541
Chandan Kumar Alias Dr. Chandan Yadav Lost INC 51,433
Mithilesh Kumar Nishad Lost LJP 31,229
Nagendra Singh Tyagi Lost JAPL 10,580
Shiv Narayan Singh Lost IND 4,450
Sushant Yadav Lost BSP 3,547
Priya Kumari Lost IND 3,176
Gauri Shankar Paswan Lost IND 2,874
Sanjay kumar Lost IND 2,349
Ganesh Sada Lost IND 2,303
Vidya Nand Yadav Lost SSD 1,116
Akhilesh Kumar Vidyarthi Lost IND 1,006
Ram Balak Ram Lost AJPR 887
Suraj Kumar Lost TPLRSP 854
Urmila Devi Lost JNSHKVPD 836
Soni Devi Lost YKP 635
Afroz Alam Lost LGJNPSCL 576
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PANNA LAL SINGH PATEL Won JD(U) 63,216
MITHILESH KUMAR NISHAD Lost LJP 49,691
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PANNALAL SINGH "PATEL" Won JD(U) 45,990
SUNITA SHARMA Lost LJP 30,252

बेलदौर विधानसभा चुनाव परिणाम

बेलदौर विधानसभा खगड़िया जिले का हिस्सा है. 2008 में यह विधानसभा अस्तित्व में आयी. 2010 से 2020 तक के विधानसभा चुनावों में जदयू का ही यहां कब्जा रहा है. लोजपा भी इस विधानसभा में अपना भाग्य आजमाती रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जदयू के प्रत्याशी ने सीधी टक्कर में हराया था. कोयरी-कुर्मी जाति के मतदाता यहां निर्णायक होते हैं. निषाद जाति की भी बड़ी भूमिका यहां के चुनाव में रहती है.

पिछले चुनाव का हिसाब(Beldaur Assembly Election)

2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से जदयू ने पन्ना लाल सिंह पटेल को टिकट थमाकर मैदान में उतारा था. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में यह सीट गयी थी और चंदन कुमार उर्फ डॉ. चंदन यादव प्रत्याशी बनाए गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी को इस चुनाव में 51433 वोट मिले थे जबकि जदयू प्रत्याशी को 56541 वोट मिले थे.

चिराग ने भी उतारा प्रत्याशी(Beldaur Vidhan Sabha)

2020 के चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने भी प्रत्याशी यहां उतारे. लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद को 31229 वोट मिले थे. जबकि बसपा की तरफ से सुशांत यादव मैदान में उतरे और 3547 वोट पाया था.

2015 में जदयू और लोजपा के बीच टक्कर(Beldaur Assembly)

2015 के चुनाव में भाजपा से अगल होकर मैदान में उतरी जदयू के प्रत्याशी पन्ना लाल पटेल रहे थे. एनडीए में लोजपा ने यहां प्रत्याशी दिए. लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद को 50 हजार से कम वोट थे. जबकि जीत दर्ज करने वाले जदयू उम्मीदवार को 63 हजार से अधिक वोट मिले थे.

2010 में भी जदयू और लोजपा के बीच टक्कर, कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार

2010 का चुनाव भी जदयू और लोजपा के बीच ही सीधी टक्कर वाला रहा था. लोजजपा की प्रत्याशी सुनिता शर्मा इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं. लोजपा को 31 हजार से कम वोट मिले थे जबकि इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल पटेल को 45 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस की प्रत्याशी उमा देवी 14655 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर थीं.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel