बेलदौर विधानसभा चुनाव 2025 (Beldour Assembly Election 2025)
बेलदौर विधानसभा खगड़िया जिले का हिस्सा है. 2008 में यह विधानसभा अस्तित्व में आयी. 2010 से 2020 तक के विधानसभा चुनावों में जदयू का ही यहां कब्जा रहा है. लोजपा भी इस विधानसभा में अपना भाग्य आजमाती रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जदयू के प्रत्याशी ने सीधी टक्कर में हराया था. कोयरी-कुर्मी जाति के मतदाता यहां निर्णायक होते हैं. निषाद जाति की भी बड़ी भूमिका यहां के चुनाव में रहती है.
पिछले चुनाव का हिसाब(Beldaur Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से जदयू ने पन्ना लाल सिंह पटेल को टिकट थमाकर मैदान में उतारा था. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में यह सीट गयी थी और चंदन कुमार उर्फ डॉ. चंदन यादव प्रत्याशी बनाए गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी को इस चुनाव में 51433 वोट मिले थे जबकि जदयू प्रत्याशी को 56541 वोट मिले थे.
चिराग ने भी उतारा प्रत्याशी(Beldaur Vidhan Sabha)
2020 के चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने भी प्रत्याशी यहां उतारे. लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद को 31229 वोट मिले थे. जबकि बसपा की तरफ से सुशांत यादव मैदान में उतरे और 3547 वोट पाया था.
2015 में जदयू और लोजपा के बीच टक्कर(Beldaur Assembly)
2015 के चुनाव में भाजपा से अगल होकर मैदान में उतरी जदयू के प्रत्याशी पन्ना लाल पटेल रहे थे. एनडीए में लोजपा ने यहां प्रत्याशी दिए. लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद को 50 हजार से कम वोट थे. जबकि जीत दर्ज करने वाले जदयू उम्मीदवार को 63 हजार से अधिक वोट मिले थे.
2010 में भी जदयू और लोजपा के बीच टक्कर, कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
2010 का चुनाव भी जदयू और लोजपा के बीच ही सीधी टक्कर वाला रहा था. लोजजपा की प्रत्याशी सुनिता शर्मा इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं. लोजपा को 31 हजार से कम वोट मिले थे जबकि इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल पटेल को 45 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस की प्रत्याशी उमा देवी 14655 वोट प्राप्त करके तीसरे स्थान पर थीं.