Election Express: बेलदौर (खगड़िया). प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम बुधवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां के अर्जुन पैलेस विवाह भवन लगे चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व आम जनता ने शिरकत की. चौपाल में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, जदयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, जनसुराज के नेता डॉ नीतीश कुमार, लोकगायक सुनील छैला बिहारी और भाकपा माले के नेता शैलेंद्र वर्मा जनता के सवालों का जवाब दिया जदयू विधायक ने किये गये कार्यों व एनडीए सरकार की विकास योजनाओं को भी गिनाया.
सरकारी कार्यालयों में ‘लेन-देन’ पर खुलकर बोली जनता
इस दौरान जनता ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, पेयजल संकट व जर्जर सड़क, कटाव, सीलिंग की जमीन, डिग्री कॉलेज और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया. विधायक ने कहा कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से वह पांच बार से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ है. सरकार की तरफ से सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि यदि उन्हें बेलदौर विधानसभा क्षेत्र की जनता मौका देती है, तो बेलदौर में डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना की तरह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान लोगों ने ट्रामा सेंटर, किसानों को मुआवजा देने व कटाव को लेकर नेताओं को घेरा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच तीखी बहस होती रही.
पावर कट को लेकर भी लोगों ने उठाये सवाल
लोगों ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. इसके बाद जनता ने बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार भले ही 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, लेकिन पावर कट में वृद्धि हुई है. लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति पर भी सवाल किये. लोगों ने कहा कि सरकार को डिग्री कॉलेज देना चाहिए.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

