16.1 C
Ranchi

सुरसन्ड विधानसभा चुनाव 2025 (Sursand Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Nagendra Raut Won JDU 104,157
Abu Dojana Lost RJD 80,490
Usha Kiran Lost Jan Suraaj Party 5,993
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
DILIP RAY Won JD(U) 67,193
SAYED ABU DOJANA Lost RJD 58,317
AMIT CHOUDHARI Lost LJP 20,281
PAPPU KUMAR CHOUDHARY Lost IND 6,734
KAMESHWAR THAKUR Lost IND 3,953
SONIYA DEVI Lost IND 3,105
NAVAL KISHORE RAUT Lost SJDD 2,330
GOBIND THAKUR Lost BPL 2,179
MANOJ PURBEY Lost RPI 1,984
ANUPAM KUMARI Lost RJnJnP 1,804
FEKAN MANDAL Lost VPI 1,193
SUNIL KUMAR Lost BGMP 1,029
BHOGENDRA KUMAR Lost KSLJNP 703
UMESH RAY Lost BMUP 561
MD. FAISAL AHAMAD Lost INL 545
KRISHNA KUMAR JHA Lost PBI 406
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SYED ABU DOJANA Won RJD 52,857
AMIT KUMAR Lost IND 29,623
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHAHID ALI KHAN Won JD(U) 38,542
JAINANDAN PRASAD YADAV Lost RJD 37,356

सुरसंड विधानसभा चुनाव परिणाम

इस सीट पर साल 2015 में आरजेडी ने बाजी मारी थी और सैय्यद अबू दोजाना विधायक बने थे. लेकिन पिछले साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 8 हजार 876 वोटों के अंतर से आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा था. जानिए क्या रहा है पिछले तीन विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.

सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2010

इस चुनाव में जेडीयू के शाहिद अली खान और आरजेडी के जयनंदन प्रसाद यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. इस चुनाव में शाहिद अली खान को 38,542 वोट मिले, तो वहीं जयनंदन प्रसाद यादव को 37,356 वोट मिले. इस चुनाव में शाहिद अली खान ने 1186 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2015

इस चुनाव में आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना और निकटतम प्रतिद्वंदी अमित कुमार, जो कि निर्दलीय इस चुनाव में लड़ रहे थे, उनके बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना को 52,857 वोट मिले, तो वहीं अमित कुमार को 29,623 वोट मिले.इस चुनाव में सैय्यद अबु दोजाना ने 23,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2020

इस चुनाव में जेडीयू के दिलीप कुमार राय और आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना के बीच मुख्य मुकाबला था. दिलीप कुमार राय को इस चुनाव में 67,193 वोट मिले, तो वहीं सैय्यद अबु दोजाना को 58,317 वोट मिले.इस चुनाव में दिलीप कुमार राय ने 8,876 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सुरसंड विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच होने की संभावना है. अभी वहां के वर्तमान विधायक दिलीप कुमार राय ने 2020 में जीत कर आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना को 8,876 वोटों के अंतर से हराया था.ऐसे में जदयू इस बार फिर से चुनावी मैदान में दिलीप कुमार राय को खड़ा कर सकती है. वहीं, राजद सैय्यद अबु दोजाना को 2020 में मिली हार के बाद एक बार और मौका दे सकता है, क्योंकि 2015 के चुनाव में सैय्यद अबु दोजाना ने 23,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel