सुरसन्ड विधानसभा चुनाव 2025 (Sursand Assembly Election 2025)
इस सीट पर साल 2015 में आरजेडी ने बाजी मारी थी और सैय्यद अबू दोजाना विधायक बने थे. लेकिन पिछले साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 8 हजार 876 वोटों के अंतर से आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा था. जानिए क्या रहा है पिछले तीन विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड और क्या है 2025 के मुकाबले की संभावना.
सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2010
इस चुनाव में जेडीयू के शाहिद अली खान और आरजेडी के जयनंदन प्रसाद यादव के बीच मुख्य मुकाबला था. इस चुनाव में शाहिद अली खान को 38,542 वोट मिले, तो वहीं जयनंदन प्रसाद यादव को 37,356 वोट मिले. इस चुनाव में शाहिद अली खान ने 1186 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2015
इस चुनाव में आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना और निकटतम प्रतिद्वंदी अमित कुमार, जो कि निर्दलीय इस चुनाव में लड़ रहे थे, उनके बीच मुख्य मुकाबला था. आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना को 52,857 वोट मिले, तो वहीं अमित कुमार को 29,623 वोट मिले.इस चुनाव में सैय्यद अबु दोजाना ने 23,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2020
इस चुनाव में जेडीयू के दिलीप कुमार राय और आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना के बीच मुख्य मुकाबला था. दिलीप कुमार राय को इस चुनाव में 67,193 वोट मिले, तो वहीं सैय्यद अबु दोजाना को 58,317 वोट मिले.इस चुनाव में दिलीप कुमार राय ने 8,876 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
सुरसन्ड विधानसभा (Sursand Assembly) चुनाव 2025 का मुकाबला
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सुरसंड विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच होने की संभावना है. अभी वहां के वर्तमान विधायक दिलीप कुमार राय ने 2020 में जीत कर आरजेडी के सैय्यद अबु दोजाना को 8,876 वोटों के अंतर से हराया था.ऐसे में जदयू इस बार फिर से चुनावी मैदान में दिलीप कुमार राय को खड़ा कर सकती है. वहीं, राजद सैय्यद अबु दोजाना को 2020 में मिली हार के बाद एक बार और मौका दे सकता है, क्योंकि 2015 के चुनाव में सैय्यद अबु दोजाना ने 23,234 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.