रून्नीसैदपुर विधानसभा चुनाव 2025 (Runni Saidpur Assembly Election 2025)
2010 रून्नीसैदपुर विधानसभा (Runni Saidpur Assembly) चुनाव
2010 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने जीत दर्ज की थी. गुड्डी देवी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राम शत्रुघ्न राय को 10,759 वोटों के अंतर से हराया था. यह चुनाव नीतीश कुमार की लोकप्रियता के चरम पर होने के कारण एनडीए के पक्ष में गया. इस चुनाव में गुड्डी देवी को 36,125 वोट मिले, जबकि राम शत्रुघ्न राय को 25,366 वोट प्राप्त हुए
2015 रून्नीसैदपुर विधानसभा (Runni Saidpur Assembly) चुनाव
2015 के चुनाव में आरजेडी ने वापसी की. मंगिता देवी ने रालोसपा के पंकज कुमार मिश्रा को 14,110 वोटों के अंतर से हराकर सीट पर कब्जा जमाया. इस चुनाव में महागठबंधन की लहर थी. इस चुनाव में मंगिता देवी को 55,699 वोट मिले, जबकि पंकज कुमार मिश्रा को 41,589 वोट प्राप्त हुए.
2020 रून्नीसैदपुर विधानसभा (Runni Saidpur Assembly) चुनाव
2020 में जेडीयू ने एक बार फिर सीट अपने नाम की. इस बार पंकज कुमार मिश्रा ने आरजेडी की मंगिता देवी को 24,629 वोटों से हराया. यह जीत जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के सशक्त संगठन और चुनावी रणनीति का परिणाम थी. इस चुनाव में पंकज कुमार मिश्रा को 73,205 वोट मिले, जबकि मंगिता देवी को 48,576 वोट प्राप्त हुए।
अब 2025 के चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. संभावनाएं हैं कि जेडीयू फिर से पंकज कुमार मिश्रा को मैदान में उतारेगी, वहीं आरजेडी एक बार फिर मंगिता देवी पर दांव लगा सकती है. चुनावी मुद्दों में क्षेत्रीय विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाढ़ राहत जैसे सवाल प्रमुख हो सकते हैं.
रुन्नीसैदपुर सीट पर चुनावी मुकाबला सदैव दिलचस्प रहा है. तीन बार अलग-अलग पार्टियों की जीत यह दर्शाती है कि यहां मतदाता विकास और नेतृत्व की क्षमता के आधार पर फैसला करते हैं, न कि सिर्फ पार्टी के नाम पर. 2025 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है.